पलेरा में निलंबित शिक्षक के वेतन मामले में लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई
Tikamgarh News: पलेरा क्षेत्र में निलंबित शिक्षक के एरियर भुगतान को लेकर लोकायुक्त ने जांच तेज कर दी है। सागर संभाग के आयुक्त कार्यालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है और 7 दिन के भीतर पूरी रिपोर्ट मांगी है।
जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि निलंबित शिक्षक के वेतन भुगतान में जानबूझकर विलंब करने और इसके एवज में अवैध राशि मांगने वाले कर्मचारियों की शिकायत सामने आई है। इसमें सहायक शिक्षक और कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़े जाने की जानकारी दी गई है।
आयुक्त कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद यदि कोई भ्रष्टाचार या लापरवाही हुई है, तो इसका जिम्मेदार संबंधित अधिकारी और कर्मचारी होंगे।
नोटिस में विशेष रूप से पूछा गया है कि निलंबन अवधि के वेतन भुगतान में देरी किस स्तर पर हुई और इसमें कौन-कौन से अधिकारी या कर्मचारी शामिल थे। आयुक्त ने 7 दिनों के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
शिक्षक और कर्मचारी द्वारा की गई कथित राशि की मांग और भुगतान में विलंब मामले ने प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाए जाने की संभावना है।
