Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर में 22 दुकानदारों को 1.99 करोड़ जमा करने का नोटिस, आवंटन रद्द करने की चेतावनी

रोकस ने वर्ष 2020 व 23 में 28 दुकानें नीलाम की थीं। इन दुकानदारों ने अमानत राशि जमा करने के बाद न तो किराया भरा और न ही बाकी के रुपए जमा किए। अब इन दुकानदारों पर कुल 2 करोड़ 5 लाख 69 हजार 333 रुपए बकाया हैं।
 

Mandsaur News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 22 दुकान मालिकों को 1 करोड़ 99 लाख 36 हजार 490 रुपए जमा कराने के नोटिस जारी किए गए। इन्होंने दुकानों की बोली लगाकर अमानत राशि जमा की लेकिन रोगी कल्याण समिति में बाकी की राशि जमा नहीं करवाई। चार दिन पूर्व रोगी कल्याण समिति की बैठक में मामला सामने आया था। इसके बाद एसडीएम ने सोमवार को नोटिस जारी किए।

रोकस ने वर्ष 2020 व 23 में 28 दुकानें नीलाम की थीं। इन दुकानदारों ने अमानत राशि जमा करने के बाद न तो किराया भरा और न ही बाकी के रुपए जमा किए। अब इन दुकानदारों पर कुल 2 करोड़ 5 लाख 69 हजार 333 रुपए बकाया हैं। रोगी कल्याण समिति के सचिव अस्पताल प्रभारी डॉक्टर किशोर परिहार ने बताया कि एसडीएम के निर्देश के बाद सभी को नोटिस जारी कर दिए हैं। इसमें अनुबंध शतों का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि यदि 15 दिन के भीतर बकाया राशि जमा नहीं होती है तो आवंटन रद्द कर जमा राशि को राजसात कर लिया जाएगा।

नाम सार्वजनिक भी करेंगे

राशि जमा करने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। हम बकायादार लोगों के नाम सार्वजनिक भी करेंगे व प्रत्येक दुकान के बाहर उनकी बाकी राशि लिखकर नोटिस बैनर लगवाएंगे। आवंटन रद्द कर राशि को राजसात कर नए सिरे से दुकानों की बोली लगवाएंगे। ऐसे शासन की राशि का और दुकानों का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। - राहुल चौहान, एसडीएम गरोठ

FROM AROUND THE WEB