Movie prime

पंजाब के इस जिले में 2 दिन बंद रहेगी मांस-शराब की दुकानें, जानिए क्या है वजह? 

पंजाब के इस जिले में 2 दिन बंद रहेगी मांस-शराब की दुकानें, जानिए क्या है वजह? 
 
Dry day in Punjab
Meat and liquor shops will remain closed for 2 days in this district of Punjab, know what is the reason?

Dry day in Punjab: पंजाब प्रदेश में स्थानीय प्रशासन ने 2 दिन सभी शराब के ठेके और मांस की दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए हैं। स्थानीय प्रशासन नहीं है आदेश 11 फरवरी और 12 फरवरी के लिए जारी किए हैं। पाठकों को बता दें कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर 11 और 12 फरवरी को पंजाब प्रदेश की जालंधर जिले में स्थानीय प्रशासन द्वारा मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया है।

जालंधर जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने  बताया कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव के चलते जिले में 11 फरवरी को लोगों द्वारा भव्व झांकियां निकाली जाती हैं। लोगों द्वारा निकाली जाने वाली इंसान क्यों में हजारों की संख्या में पीढ़ी इकट्ठा होती है। जिसे देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में 12 फरवरी को सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है। वहीं प्रकाश उत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकल जाने वाले शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जालंधर जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। जिला उपायुक्त, जालंधर, हिमांशु अग्रवाल ने कहा था कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा को देखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जालंधर में 2 दिन 11 फरवरी और 12 फरवरी को शराब और मांस की दुकान बंद करने की आदेश दिए गए हैं। 

सरकार ने की राज्य में 12 फरवरी को छुट्टी की घोषणा

भगवंत मान सरकार ने 12 फरवरी (बुधवार) को 1 दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। पंजाब सरकार ने प्रकाशोत्सव  (12 फरवरी, बुधवार) को सभी सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद 12 फरवरी को पंजाब प्रांत में सभी सरकारी स्कूल, ऑफिस और बोर्ड ऑफिस भी बंद रहेंगे। भगवंत मान सरकार द्वारा प्रकाशोत्सव  पर 12 फरवरी के दिन लिए गए छुट्टी के फैसले का लोगों ने स्वागत किया है।


12 फरवरी को देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु रविदास जयंती 

देशभर को  12 फरवरी को धूमधाम से श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाई जाएगी। जिसे लेकर पंजाब सरकार ने 12 फरवरी को सभी स्कूलों और अभी समय छुट्टी हेतु सूचना जारी की है। पाठकों को बता दें कि प्रकाश पर्व (गुरु रविदास जयंती)  को लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों और शहरों में 11 फरवरी को धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश में प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकल जाने वाली शोभायात्रा में हजारों की तादाद में लोगों की इकट्ठा होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रकाश उत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शराब और मास की दुकान बंद करने के आदेश भी दिए हैं।