महाविद्यालय में नशा मुक्ति और संविधान रक्षा का संदेश
Guna News: शासकीय महाविद्यालय चांचौड़ा-बीनागंज में नशा मुक्त पखवाड़ा एवं संविधान हत्या दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्राचार्य डॉ. डी.के. गौतम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्ति की शपथ के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। यह अभियान मुकेश गोयल के निर्देशन में संचालित किया गया।
इस अवसर पर संविधान हत्या दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. धर्मवीर जाटव, डॉ. रमेश प्रसाद, डॉ. सबा खान, डॉ. संतोष साहू, डॉ. नवीन चौधरी, डॉ. दिनेश लोहिया सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। अंत में आभार डॉ. मंजू शर्मा ने व्यक्त किया।