फरीदाबाद से सटे पलवल में 10 से ज्यादा कॉलोनियों की संवरेगी सूरत, इन कामों के लिए करोड़ों का बजट हुआ मंजूर

Palwal News: हरियाणा के फरीदाबाद से सटे पलवल जिले की इन कलोनियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की नियमित हुई दस से ज्यादा कॉलोनियों का अब कायाकल्प होने वाला है। इसके लिए विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। कई आधुनिक सुविधाओं से इन कलोनियों को लेस किया जायगा। जिससे यहाँ जीवन व्यापन करने वाले लोगों की राह आसान होगी।
10 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट मजूर
अधिक जानकरी के लिए बता दे की हरियाणा सरकार ने इन कॉलोनियों में सड़कों, नालों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए दस करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट मंजूर किया है। इससे हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इन कलोनियों में खर्च होंगें रूपए
धौलागढ़ कॉलोनी में करीब 49 लाख रुपये का बजट सड़कों और नालों के निर्माण के लिए निर्धारित किया गया है।
काशीपुर कॉलोनी में 68 लाख रुपये की राशि सड़कें और नालों के निर्माण पर खर्च की जाएगी।
फिरोजपुर पर एक करोड़ रुपये करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
अगवानपुर कॉलोनियों में डेढ़ करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जिससे इन क्षेत्रों में भी सड़कें और नालों का निर्माण किया जायगा।
किठवाड़ी कॉलोनी में 28 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
पलवल शहर के अन्य इलाकों में करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्य होंगे। जिससे इन क्षेत्रों में भी सड़कें और नालों का निर्माण किया जायगा। नगर परिषद (City Council) के अधिकारियों का कहना है कि इन कार्यों से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इसी महीने में निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी
सरकारी की योजना के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह से इन विकास कार्यों के निर्माण की शुरुआत की जाएगी। पलवल नगर परिषद (City Council) को इन कार्यों को कराने की जिम्मेदारी दी गई है, और इसके लिए निजी कंपनियों से टेंडर भी मांगे गए हैं।
इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, नालों का निर्माण और जल निकासी व्यवस्था की सुधार की जाएगी। सरकार (Haryana Goverment) का उद्देश्य इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन सुविधा प्रदान करना है, ताकि नागरिकों को बुनियादी समस्याओं से निजात मिल सके।