डबवाली में नगर परिषद को मिलेगा नया कार्यालय भवन, 2 करोड़ से अधिक रुपए होंगे खर्च
Sirsa News: सिरसा जिले के डबवाली शहर की सरकार का मुख्यालय यानी नगर परिषद डबवाली के कार्यालय भवन का इस साल में नवनिर्माण होगा। पिछले करीब 10 साल से नगर परिषद का अपना कोई भवन नहीं है और लोग कभी पुराना अस्पताल भवन तो कभी कम्युनिटी हॉल में स्थापित कार्यालय में अपने काम के लिए पहुंचते हैं जहां स्थाई भवन और शाखाएं नहीं होने से रिकॉर्ड और अन्य सुविधाएं समय पर नहीं मिलती है नए भवन से शहर वासियों को तमाम शाखों के पूरे संसाधन और सुविधाएं एक छत के नीचे सुनिश्चित होगी।
शहर में नगर परिषद के नए भवन निर्माण कार्य को बड़ी लंबी प्रक्रिया के बाद प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई। नप की ओर से अपने बजट से यह निर्माण कार्य 2 करोड़ 11 लाख 56 हजार 317 रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके निर्माण कार्य टेंडर ठेकेदार अनिल कुमार द्वारा लिया गया है। जिसे एक वर्ष की निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाएगा। शहर में वर्तमान नप कार्यालय चिल्ड्रन मेमोरियल कम्युनिटी हॉल में है उसके साथ वाली गली में स्थित पशु अस्पताल की जगह नप का नया भवन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नगर परिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा और वाइस चेयरमैन ने कहा कि नगर परिषद का अपना भवन होना जरूरी है और नया भवन सभी शाखाओं के लिए उपयुक्त तथा तमाम संसाधन वाला होगा। इसके निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। इस साल में यह सबसे बड़ी सुविधा शहर वासियों को मिलेगी।
इस बारे में नगर परिषद के एक्सईएन राकेश पूनिया ने बताया कि 2 करोड़ 11 लाख 56 हजार रुपए से ठेकेदार अनिल कुमार को टेंडर वर्क दिया गया है। नप कार्यालय भवन के निर्माण से नगर परिषद की कार्यप्रणाली को और अधिक व्यवस्थित किया जा सकेगा। शहर वासियों को तमाम सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेगी।
