Sirsa के कागदाना गांव में 47 लाख की लागत से बनेगा नया आयुष भवन, आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को मिलेगा लाभ

SIrsa News: सिरसा जिले के कागदाना और उसके आस पास के दर्जनों गांव के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके तहद आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत चोपटा ( Sirsa Chopta) क्षेत्र के गांव कागदाना में 47 लाख रुपये की लागत से नए आयुष भवन का निर्माण किया जाएगा।
इससे 12 से भी अधिक नजदीकी गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए बता दे की कागदाना पीएचसी (PHC Center) के नजदीक ही ग्राम पंचायत की ओर से आयुष भवन की जमीन मुहैया करवाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेंडर जारी
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस कारण आयुर्वेदिक उपचार के साथ-साथ एलोपैथिक (Allopathic) सहित चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा। कागदाना के आसपास खेड़ी, गीगोरानी ,कुम्हारिया, रामपुरा नवाबाद, जसानिया, राजपुरा साहनी, चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरिया ढिल्लो सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों की ओर से आयुष भवन की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। इस पहले आयुष भवन का संचालन पंचायत भवन में किया जा रहा था। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेंडर जारी किया गया है।
गांव वालों को मिलेगा लाभ
अधिक जानकरी के लिए बता दे की ग्राम पंचायत की ओर से आयुष भवन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास जमीन मुहैया करवाई गई है।
गांव कागदाना में आयुष भवन के निर्माण से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। आयुर्वेदिक चिकित्सा (Ayurvedic medicine) पद्धति से इलाज करवाने की अत्याधुनिक सुविधा मिलने लगेगी। आयुष भवन बनने से रोगियों को इलाज के लिए दूर दराज तक भटकना नहीं पड़ेगा। - विकाश कुमार, ग्रामीण
-----------------
गांव कागदाना में आयुष भवन के निर्माण से आसपास के दर्जन भर गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से चिकित्सा सेवाओं पर ध्यान देने से लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिलने लगी हैं। इसी के साथ आयुष भवन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पास पास होने से दोनों सुविधाओं का लाभ एक साथ मिल सकेगा। --- विजय कुमार, ग्रामीण
-----------------
ग्राम पंचायत की ओर से आयुष भवन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास जमीन में उपलब्ध कराई गई है। आयुष भवन बनने के बाद लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की सेवाएं अच्छी तरह से मिलने लग जाएंगी। कई वर्षों से आयुष भवन की मांग लंबित पड़ी थी, सरकार ने यह पूरी कर दी है। अब इससे चिकित्सा सेवाओं में काफी सुधार होगा। - सुरेंद्र कुमार, वार्ड पंच
----------------
गांव कागदाना में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का अपना भवन नहीं था। अब आयुष भवन बनने से आयुर्वेद की अत्याधुनिक सुविधा ज्यादा मिलने लग जाएगी। इससे आसपास के 10 गांवों के लोगों को काफी फायदा होगा। सरकार की ओर से चिकित्सा सेवाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा। - डॉ. पवन शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी।