Haryana old age pension: नायब सैनी सरकार ने सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की कर दी मौज, नए साल पर दी है बड़ी सौगात

जिन कर्मचारियों की पेंशन 3000 रुपए से कम है, ऐसे कर्मचारियों की सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन के माध्यम से भरपाई की जाएगी।
Haryana old age pension: हरियाणा प्रदेश में मैप सैनी सरकार ने सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को नए वर्ष पर बड़ी सौगात दी है। जिन सेवानिवृत्ति कर्मचारीयों की पेंशन तीन हजार रुपये से कम है, उन कर्मचारियों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा की है।
जिन कर्मचारियों की पेंशन 3000 रुपए से कम है, ऐसे कर्मचारियों की सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन के माध्यम से भरपाई की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने की अधिसूचना जारी
हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इस योजना को लागू करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद प्रदेश के लगभग सवा लाख सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
जानकारी के अनुसार माइनर इरीग्रेशन एंड ट्यूबवेल कार्पोरेशन (MITC), हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) और विभिन्न विभागों व बोर्ड, निगमों के करीब सवा लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी ऐसे हैं, जो बुढापा पेंशन से भी कम ईपीएफ की पेंशन ले रहे हैं। अब सरकार के फैसले के बाद इन सभी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
बुजुर्ग सम्मान भत्ते के तौर पर सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को मिलेंगे 2000 रुपए अलग से
हरियाणा प्रदेश में जिन सेवानिवृत्त कर्मचारी को ईपीएफ से मिलने वाली पेंशन एक हजार रुपए है, उन्हें नायब सिंह सैनी सरकार बुजुर्ग सम्मान भत्ते के तौर पर दो हजार रुपए अलग से देगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसे सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को बुढ़ापा पेंशन के दायरे में लाने की घोषणा की थी। इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अब पक्की मोहर लगा दी है। भविष्य में ईपीएफ पेंशनभोगियों की राशि में भी बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर उसी अनुपात में बढ़ोतरी होगी।
हरियाणा प्रदेश में नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग का फील्ड को-आर्डिनेटर प्रोग्रामर दोबारा वेरीफाई करने के बाद पात्र पाए गए सेवानिवृत्ति कर्मचारी के खाते में तीन हजार रुपये से कम राशि आनी शुरू हो जाएगी।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को meraparivar.haryana.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पूरी जानकारी भरने हेतु कहा है।