Movie prime

Haryana news: हरियाणा के सिरसा जिले में पांच गांव की लगभग 500 एकड़ गेहूं फसल जलकर हुई राख

 
Hn

हरियाणा के सिरसा जिले में तहसील नाथूसर की चोपटा और डिग मंडी के गांव लुदेसर ,रूपास,रुपाणा खुर्द ,जोधका, सुचान के खेतो में रात को गेहूं की फसल में आग लग गई

तेज अंधड़ आने की वजह से आग भड़क गई और सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल और गेहूं के भूसे को जलाकर राख कर दिया। आग की लपटों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। सभी गांव के लोग आग को कंट्रोल करने में जुटे। पानी के टैंकर लेकर और खेतों की जुताई करते हुए कोशिश की। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक गांव लुदेसर और रूपाणा खुर्द के 350 एकड़ में खड़ी फसल जलने का अनुमान लगाया गया है। कई खेतों में बने मकान और सौर ऊर्जा से चलने वाले ट्यूबवेल भी आग की चपेट में आ गए।
 

किसान रूलीचंद, पृथ्वी सिंह, सतवीर सिंह, भाग सिंह और राय साहब के खेतों में पूरी फसल जल गई। गांवों में अलर्ट कर दिया गया है। आग कभी भी और विकराल रूप ले सकती है।

इधर लुदेसर के पास लगी आग पर कंट्रोल हुआ ही था कि तभी डिंगमंडी के नजदीक गांव सुचान और जोधकां के रकबे में आग लग गई। ग्रामीणों के मुताबिक यहां भी 100 से 150 एकड़ फसल जलकर राख हुई है। 50 एकड़ की पराली का भी स्टॉक जल गया। किसानों के मुताबिक आग अंधड़ की वजह से बढ़ती गई। पूरे गांव के लोग एकजुट होकर आग पर कंट्रोल करने में जुटे, 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पाया गया। यहां भी गेहूं की फसल, पराली और सहित खेतों में भूसा जल गया। ट्यूबवेल भी आग की चपेट में आ गए। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही लगा है।