जींद जिले के इस क्षेत्र में आज से नया बस स्टैंड हुआ शुरू, यात्रियों को अब नहीं करना पड़ेगा हाईवे पर खड़े होकर बस का इंतजार

JIND NEWS: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज से एक और नया बस स्टैंड शुरू हो गया है। यह बस स्टैंड जींद जिले के उचाना में शुरू किया गया है। जींद जिले में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित उचाना बस स्टैंड को आज शुरू कर दिया गया है। नया बस स्टैंड शुरू होने के बाद जीएम ने सभी प्राइवेट और सार्वजनिक बसों के आवागमन बस स्टैंड से होकर करना हेतु आदेश दिए हैं।
नरवाना रूट के सभी चालक और परिचालकों को आदेश हुए जारी
जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उचाना में नया बस स्टैंड शुरू होने के बाद इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नरवाना रूट की सभी बसें अब बस स्टैंड के अंदर से होकर जाएंगी। इसके लिए विभाग की तरफ से सभी चालकों और परिचालकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उचाना में बस स्टैंड शुरू होने के बाद अब लोगों को नेशनल हाईवे पर खड़े होकर बस स्टैंड का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब हरियाणा रोडवेज सहित पंजाब रोडवेज और प्राइवेट बसें भी बस स्टैंड के अंदर से होकर जाएंगी। बस स्टैंड में व्यवस्थाओं और बसों के आवागमन का ध्यान रखने हेतु बस अड्डा इंचार्ज के तौर रोडवेज विभाग के कर्मचारी जयपाल की जिम्मेदारी लगाई गई है।
उचाना को 1995 में मिली थी बस स्टैंड की सौगात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जींद जिले के उचाना कस्बे को 1995 में बस अड्डे की सौगात मिली थी। उचाना में बस अड्डा बनकर भी तैयार होने के बावजूद भी कभी इसमें बसें नहीं गई थी। जिसके चलते यह जर्जर अवस्था में पड़ा था और यात्रियों को रेलवे रोड और लितानी रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर बस स्टैंड के बाहर नेशनल हाईवे पर खड़े होकर सफर हेतु बसों का इंतजार करना पड़ता था। जिसके चलते उचाना कस्बे के यात्री बस स्टैंड शुरू करने हेतु प्रशासन से मांग कर रहे थे। यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए पूर्व भाजपा और जजपा गठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी तत्कालीन जीएम को भी बस अड्डा जल्द शुरू करवाने के आदेश जारी किए थे। लेकिन उचाना का बस स्टैंड की हाईवे से सीधे कनेक्टिविटी नहीं होने के करण बात नहीं बन पाई थी। क्योंकि उसे समय बस स्टैंड की नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी हेतु केवल सर्विस रोड दिया गया था। लेकिन अब उचाना बस स्टैंड के सामने हाईवे पर लगी ग्रील को हटाकर बस स्टैंड हेतु सीधा रास्ता बना दिया गया है। नेशनल हाईवे एसएससी का रास्ता बनाए जाने के बाद आज से हरियाणा रोडवेज बसों के अलावा प्राइवेट और पीआरटीसी बसों का आवागमन भी बस अड्डे के अंदर से शुरू कर दिया गया है।