Haryana New Fourlane Highways: हरियाणा में यहाँ से गुजरेंगें नए फोरलेन हाईवे, इन गांवों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

Haryana New Fourlane Highways: हरियाणा आमजन का सफर अब आसान होने वाला है। बता दे कि प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकार के नेतृत्व में विकास कार्य काफी तेज गति से हो रहे हैं। बीजेपी सरकार की नीतियों से प्रदेश के विकास ने रफ्तार पकड़ रखी है। Haryana news
इसी कड़ी में हरियाणा के पलवल, नूह और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक फोरलेन होटल नूह पटौदी पाटोदा सड़क यानी होडल-नूह-तावडू-बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी गई है।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 616 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सड़क परियोजना का उद्देश्य होडल-नूह-पटौदी-पाटोदा मार्ग पर यात्री और माल परिवहन की सुगमता को बढ़ाना है। इस हाईवे के निर्माण से आसपास के कई गांवों को खास लाभ मिलेगा। Haryana News
जानें किन गांवों को होगा लाभ
बिलासपुर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर
जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो
सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद