पहले लगाए पौधे न बच पाने के बाद नई पौधारोपण योजना
Dhaar News: बारिश के मौसम के शुरू होते ही जिले में बड़े पैमाने पर पौधारोपण की तैयारी चल रही है। इस बार करीब 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभाग भी पूरी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं। पिछले साल लगाए गए पौधों की सुरक्षा ठीक से नहीं हो सकी थी, जिसकी वजह से 59 फीसदी से ज्यादा पौधे नष्ट हो गए थे।
इस अनुभव से सीख लेकर इस बार पौधों की बेहतर देखभाल और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा।जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक पौधारोपण पीथमपुर क्षेत्र में किया जाएगा, जहां पहले ही पौधारोपण के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। वन विभाग की ओर से वन भूमि में करीब साढ़े चार लाख पौधे लगाने की योजना है।
इसके लिए खाली जगहों पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं।डीएफओ एके सोलंकी ने बताया कि अधिकांश पौधे संरक्षित वन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। विभाग ने पौधारोपण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जैसे ही बारिश होगी, पौधे लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इस बार पौधों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।