Movie prime

Sirsa कालांवाली के बिच आठ घंटे के अंतराल में नहीं कोई ट्रेन, छात्रों के साथ यात्रियों को हो रही है परेशानी 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर किसान एक्सप्रेस ट्रेन का समय सुबह 8 बजे से कलांवाली करने की मांग की है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। 
 
No train between Sirsa Kalanwali in an interval of eight hours passengers are having problems with students
सिरसा के लिए सुबह 5.43 बजे के बाद लगभग आठ घंटे तक एक भी ट्रेन नहीं है

Sirsa News: कलांवाली रेलवे स्टेशन से सिरसा के लिए सुबह 5.43 बजे के बाद लगभग आठ घंटे तक एक भी ट्रेन नहीं है।  इसके कारण कलानवाली से सिरसा और हिसार जाने वाले सैकड़ों छात्रों और दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

सांसद कुमारी सैलजा ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस संबंध में सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर किसान एक्सप्रेस ट्रेन का समय सुबह 8 बजे से कलांवाली करने की मांग की है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। 

ट्रेन के समय बदलाव को लेकर आवाज उठा चुके है दिग्गज
 अधिक जानकारी के लिए बता दे की रेलवे संघर्ष समिति, कलानवाली, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों, छात्रों, दैनिक यात्रियों ने पिछले पांच वर्षों से किसान एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव के लिए रेलवे प्रशासन के साथ बार-बार आवाज उठाई है।  इसमें सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक बल्कौर सिंह के अलावा रेलवे अधीक्षक और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखा है, लेकिन समस्या बनी हुई है।

यात्रियों के अनुसार 

रोजाना सैकड़़ाें यात्री बाइक, कार पर पुल करके सिरसा अप-डाउन कर रहे हैं। आने-जाने में हर माह लगभग पांच हजार रुपये खर्च हो रहे हैं। रेलवे यदि किसान एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव करता है तो आमजन को काफी राहत मिलेगी। --- मुस्कान, दैनिक यात्री।


कालांवाली से सिरसा जाने के लिए कोई बेहतर बस सुविधा भी नहीं है। पहले सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर जाने वाली किसान एक्सप्रेस ही विद्यार्थियों, दैनिक यात्रियों आदि सभी यात्रियों के लिए बेहतर माध्यम थी, लेकिन उस ट्रेन के समय में बदलाव होने से पिछले 5 साल से यात्री परेशानी झेल रहे है। --- सुरेंद्र, दैनिक यात्री।

सुबह 5 बजकर 31 मिनट पर दिल्ली एक्सप्रेस और 5 बजकर 43 मिनट पर किसान एक्सप्रेस ( Kisan Express) कालांवाली से सिरसा जाती है। महज 12 मिनट में लगातार दो ट्रेनों के बाद दोपहर एक बजकर 42 मिनट तक सिरसा की तरफ जाने वाली कोई ट्रेन नहीं है। उन्हें बसों में ओढ़ां के रास्ते काफी मशक्कत के बाद सिरसा पहुंचना पड़ता है। इससे उनकी पढ़ाई पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। --- संजना , छात्रा।

किसान एक्सप्रेस के समय में बदलाव को लेकर आमजन रेल प्रशासन के अलावा विधायक, सांसद (MP) सहित कई उच्चाधिकारियों को कई बार मांग पत्र सौंप चुके है। फिर भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। सरकार को चाहिए कि किसान एक्सप्रेस ( Kisan Express) के समय को 8 बजे करने से सैकड़ों विद्यार्थियों व दैनिक यात्रियों को फायदा होगा। --- पायल, छात्रा।