Movie prime

हरियाणा के इस शहर में 77 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा उत्तरी बाईपास, सरकार को भेजा एस्टीमेट

एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बहादुरगढ़, अनिल रोहिल्ला ने बताया कि उत्तरी बाईपास के निर्माण कार्य का काम सिंचाई विभाग से लेकर अब पीडब्ल्यूडी विभाग को दे दिया गया है। विभाग द्वारा अब इस बाईपास पर 11 ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा।
हरियाणा सरकार ने इसके लिए प्रथम चरण हेतु लगभग 150 करोड़ और दूसरे चरण के लिए लगभग 125 करोड़ की राशि खर्च करने हेतु मंजूरी दी है।
 
HARYANA NEWS
उत्तरी बाईपास के निर्माण के बाद लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के बहादुरगढ़ शहर में सालों से उत्तरी बाईपास बनने का इंतजार कर रहे लोगों के ले बड़ी खबर सामने आई है। बहादुरगढ़ शहर में पिछले लगभग 8 सालों से अटका उत्तरी बाईपास बनाने हेतु विभाग ने सरकार को एस्टीमेट तैयार कर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने उत्तरी बाईपास के ब्रिज बनाने का काम अब पीडब्ल्यूडी को सौंपा है। इसके अलावा बाईपास के ब्रिज के दोनों तरफ की सड़कों का निर्माण भी पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा। 

पीडब्ल्यूडी विभाग ने उत्तरी बाईपास बनाने हेतु सरकार को भेजा 77 करोड़ का एस्टीमेट 

बहादुरगढ़ शहर में बनने जा रहे उत्तरी बाईपास हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग ने सरकार को 77 करोड़ का एस्टीमेट तैयार कर भेजा है।  सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद इस बाईपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले की सरकार में दक्षिण बाइपास का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद तीन वर्ष में पूरा कर लिया गया था।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य भी 2 से 3 वर्ष में सरकार द्वारा पूर्ण कर लिया जाएगा। पाठकों को बता दें कि बहादुरगढ़ के उत्तरी बाइपास को भाजपा सरकार के तत्कालीन  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2016 में  घोषणा की थी। लेकिन पिछले 8 वर्षों में इस बाईपास पर कार्य शुरू नहीं हो पाया। 

उत्तरी बाईपास के निर्माण के बाद लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात

बहादुरगढ़ शहर में उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों को शहर में बड़े वाहनों से होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। आपको बता दें कि रिटेनिंग वॉल का काम आसौदा तक पूरा कर लिया गया है और अब उत्तरी बाईपास का निर्माणकार्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। वहीं बराही गांव के पास भी निर्माण कंपनी द्वारा वेस्ट जुआं ड्रेन पर नाले के दोनों तरफ 60 फीट तक सीमेंट-कंकरीट की दीवार बनाने का कार्य पूरा हो चुका है और मंदिर का हिस्सा भी बचा दिया गया है।

एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बहादुरगढ़, अनिल रोहिल्ला ने बताया कि उत्तरी बाईपास के निर्माण कार्य का काम सिंचाई विभाग से लेकर अब पीडब्ल्यूडी विभाग को दे दिया गया है। विभाग द्वारा अब इस बाईपास पर 11 ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा।
हरियाणा सरकार ने इसके लिए प्रथम चरण हेतु लगभग 150 करोड़ और दूसरे चरण के लिए लगभग 125 करोड़ की राशि खर्च करने हेतु मंजूरी दी है।