Movie prime

हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में उत्तरी खाप पंचायतें, लिया ये बड़ा फेंसला - Jind News

बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया था और कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया था। अब यह फैसला काँप पंचायत के पास पहुंचा और पंचायत ने बिजली कर्मचारियों (Electricity staff) के साथ लंबे समय तक चली मीटिंग के बाद या फैसला लिया और आपसी समझौते पर सहमति बनी। 
 
 लिया ये बड़ा फेंसला

Jind News: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां जींद के उचाना में खाप पंचायत ने बड़ा फैसला लिया है बता दे की उचाना में खाप पंचायत ने ड्यूटी दे रहे सरकारी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व् मारपीट जैसे किसी भी मामले पर किसी भी आरोपी का किसी भी तरह से साथ न देने का फैसला किया है। 

बता दें कि पिछले महीने के 28 जनवरी को बिजली चोरी की शिकायत बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया था और कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया था। अब यह फैसला काँप पंचायत के पास पहुंचा और पंचायत ने बिजली कर्मचारियों (Electricity staff) के साथ लंबे समय तक चली मीटिंग के बाद या फैसला लिया और आपसी समझौते पर सहमति बनी। 

कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार की नहीं कोई जगह 
बिनैन खाप प्रतिनिधि बलवान नैन ने कहा कि नचार, उदयपुर और दुर्जनपुर गांव के सरपंच एवं दाडऩ खाप, थुआ तपा के प्रतिनिधि एकत्रित हुए हैं। सभी ने फैसला लिया कि जो भी किसी कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसका साथ नहीं दिया जाएगा। अगर कोई कर्मचारी द्वारा गलत व्यवहार किया जाता है तो उसकी शिकायत पंचायत से करें या उच्चाधिकारियों से कर सकते हैं।

बिजली कर्मचारियों ने भी जताई सहमति 
वहीं बिजली कर्मचारी विकास खटकड़ ने कहा कि सभी को पता है कि 28 जनवरी को नचार खेड़ा गांव में चैकिंग टीम के ऊपर हमला कर दिया था। जिसमें उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। निरंतर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हम धरना दे रहे थे। आज सम्मानीय लोगों के कहने पर मामला निपटा दिया गया है।

शरारती तत्वों के खिलाफ उतरेगी खाप पंचायत 
उन्होनें कहा, काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारी है वो भी हमारी ही पृष्ठ भूमि से हैं वो बाहर से नहीं आए हुए हैं। भविष्य में ऐसी गलती की जाती है तो पूरी पंचायतें व खाप पंचायतों द्वारा इसकी निंदा की जाएगी और शरारती तत्वों का किसी भी तरह साथ नहीं दिया जाएगा।