Haryana News: हरियाणा में अब मात्र 1 रुपए में होगी मकान की रजिस्ट्री, सरकार ने की तैयारी शुरू

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में लाल डोरे के तहत आने वाली जमीन के कब्जाधारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार लाल डोरी की जमीन की मात्र 1 रुपए में रजिस्ट्री करवा रही है। हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद नगर निगम ने लाल डोरे की जमीन का मालिकाना हक देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। फरीदाबाद नगर निगम की टीम गांव-गांव जाकर लाल डोरे की जमीन की रजिस्ट्री हेतु सर्वे कर रही है। सरकार ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरे की जमीन पर बसे लोगों को मकान की रजिस्ट्री एक रुपये में करवाएगी। फरीदाबाद नगर निगम की टीम द्वारा सर्वे का काम पूर्ण करने के बाद कब्जाधारियों को एक मात्र ₹1 में मालिकाना सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया जाएगा।
मार्च 2025 तक निगम की तरफ से दिया जाएगा मलिकाना हक का सर्टिफिकेट
प्रदेश सरकार स्वामित्व योजना के तहत बड़ी स्तर पर लाल डोरे के अंदर आने वाले कब्जाधारियों को मालिकाना हक देने की तैयारी कर रही है। सरकार की स्वामिता योजना के तहत नगर निगम की ओर से मार्च तक कब्जाधारी लोगों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सर्टिफिकेट मिलने के बाद कलेक्टर रेट पर मकानों की रजिस्ट्री होगी। हालांकि निगम की टीम द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि गांव के लाल डोरे में बसे लोगों के पास अपने घर, दुकान के मालिकाना हक का कोई दस्तावेज नहीं है। इनके पास सिर्फ मकान का कब्जा है।
निगम की टीम घर-घर जाकर लोगों को करेगी जागरूक
हरियाणा प्रदेश में सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत निगम की टीमें घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। नगर निगम द्वारा लोगों को लाभ देने की बनाई गई योजना को सिरे चढ़ाने के लिए जोन स्तर पर टीम गठित कर लोगों को लोगों के घरों में भेजा जा रहा है। नगर निगम अधिकारी एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को जागरुक कर अपनी संपत्ति के मालिकाना हक का सर्टिफिकेट लेने के लिए आगे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नंबरदार की रिपोर्ट पर मिलेगा लाल डोरे की जमीन का मालिकाना हक
प्रदेश में जिन लोगों के मकान या दुकान लाल डोरे के तहत आते हैं और अभी तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला है, तो आपको बता दें कि सरकार अब इन लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने की तैयारी कर रही है। लाल डोरे की जमीन का मालिकाना हक कब्जाधारियों को तभी मिलेगा जब उनके पास दस्तावेज के साथ नंबरदार की रिपोर्ट भी होगी। मालिकाना हक लेने हेतु नंबरदार की रिपोर्ट होना अनिवार्य है। अगर आप अपने घर या दुकान का मालिकाना हक लेना चाहते हैं, तो आपके पास 10 वर्ष से घर या दुकान पर कब्जे का प्रमाणपत्र के साथ बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, घरेलू गैस की कापी आदि में से कोई एक दस्तावेज पेश करना होगा।