School Holiday Update: जींद जिले में अब इस तारीख तक रहेगी स्कूलों में हुई छुट्टियां, उपायुक्त ने किए आदेश जारी

School Holiday Update: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण और स्मॉग के कारण जींद उपायुक्त ने संपूर्ण जींद जिले के स्कूलों में 12वीं कक्षा तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश के आदेशों के बाद अब जिले के सभी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की है। प्रदूषण स्तर में सुधार न होने पर स्कूलों की छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दे की दिल्ली एनसीआर में आने वाले जींद जिले में इन दिनों वायु प्रदूषण 400 से भी ऊपर चल रहा है। जिसके चलते जींद जिले में ग्रेप 4 भी लागू कर दिया गया है। अब जिलादीश द्वारा स्कूलों में छुट्टियों के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
पांचवी कक्षा तक के बच्चों की पहले ही हो चुकी है जींद जिले में छुट्टी
जींद जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण पांचवी कक्षा तक के बच्चों की प्रशासन ने पहले ही छुट्टी कर दी है। प्रशासन के आदेशों के अनुसार स्कूलों की छुट्टियों के बाद उन बच्चों की ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। जिलाधीश के आदेशों के अनुसार जिले के स्कूलों में पहले पांचवी कक्षा तक और अब 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी की घोषणा हुई है। यह छुट्टी 24 नवंबर रविवार तक या फिर जिलाधीश के अगले आदेशों तक रहेगी। इस दौरान जिले के सभी गवर्नमेंट और निजी स्कूलों को जिलाधीश के आदेशों का पालन करना आवश्यक है। हालांकि स्कूलों में पढ़ने वाले पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेस लगाई जा सकती हैं।
जिला जीन्द में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की वर्तमान स्थिति को देखते हुए Physical Classes को बंद करने के संबंध में यह आदेश हुआ जारी
जींद जिले के स्कूलों में छुट्टी करने हेतु माननीय निदेशक, स्कूल शिक्षा हरियाणा, पंचकुला के पत्र यादि क्रमांक 13/2 2023 ACD 12 दिनांक 18/11/2024 के अनुसार, दिल्ली-एन.सी.आर. क्षेत्र के आसपास के जिलों के संबंधित उपायुक्तों को स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की Physical Classes को बंद करने या न करने के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है, इसके अतिरिक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) और GRAP-IV के लागू होने पर भी 12वीं कक्षा तक Physical Classes बंद करके ऑन-लाईन कक्षायें लगाने पर भी निर्णय सम्बन्धित उपायुक्त जिलाधीश द्वारा लिया जाना है।
उपरोक्त पत्र के आधार पर, जिला जीन्द में वायु गुणवत्ता सूचकांक (JIND AQI) की स्थिति का 18/11/2024 को विश्लेषण किया गया और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। यह पाया गया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक ( HARYANA AQI) पिछले 24 घंटों के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश समय "Severe" श्रेणी
में रहा है व जिले के GRAP-IV भी लागू है। इसलिए, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में, यह निर्णय लिया गया है कि जिले के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में 12वीं कक्षा तक की सभी Physical Classes शनिवार दिनांक 23/11/2024 या अगले आदेश तक बंद रहेंगी (जो भी पहले हो)। इन कक्षाओं के स्थान पर, सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूलों में ऑन-लाईन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
1. उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
2. इस आदेश की प्रमाणिकता जिला जीन्द की वेबसाइट jind.gov.in पर देखी जा सकती है।