रक्षाबंधन पर सैनिकों की कलाइयां न रहें सूनी, छात्राओं ने भेजीं राखियां
Shivpuri News: रक्षाबंधन पर जहां देशभर की बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें स्नेह और सुरक्षा का आशीर्वाद देती हैं, वहीं बदरवास स्थित कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने सरहद पर तैनात सैनिकों को याद करते हुए एक भावनात्मक पहल की।
विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों से सुंदर और स्नेहभरी राखियां तैयार कीं और इन्हें वीर सैनिकों को भेजा, ताकि रक्षाबंधन पर उनकी कलाई भी सूनी न रहे। छात्राओं ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम देश की सेवा कर रहे भाइयों को राखी भेज सकीं। हम यही कामना करती हैं कि हमारे सैनिक भाई हमेशा सुरक्षित और खुशहाल रहें।
रक्षा सूत्रों के साथ छात्राओं ने सैनिकों के लिए शुभकामनाएं और धन्यवाद संदेश भी भेजे। उनका मानना है कि ये राखियां शायद उनके त्योहार के अकेलेपन को कुछ हद तक कम कर सकेंगी और उन्हें यह एहसास दिला सकेंगी कि देश की बहनें उन्हें याद कर रही हैं।
शिक्षक गोविंद अवस्थी ने बताया कि छात्राओं को सैनिकों के लिए राखियां भेजने के लिए प्रेरित किया गया ताकि उनमें देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना विकसित हो। इस पहल से छात्राओं में सेवा, प्रेम और समर्पण का भाव जागा है।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी राखियां सेना मुख्यालय के माध्यम से देश की सीमाओं पर तैनात जवानों तक पहुंचाने की व्यवस्था की। प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ छात्राओं में जागरूकता बढ़ती है, बल्कि सैनिकों का मनोबल भी ऊंचा होता है।
शिक्षक कपिल परिहार ने कहा कि हमारे सैनिक भाई सीमाओं पर दिन-रात डटे रहते हैं, तभी हम सुरक्षित हैं और निडर होकर अपने त्योहार मना पाते हैं। रक्षाबंधन जैसे अवसर पर छात्राओं की यह पहल एक प्रेरणादायी उदाहरण है।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए, जिन्होंने मिलकर सैनिकों के लिए प्यार और सम्मान का संदेश भेजा।



























