Movie prime

Haryana News: सिरसा में लाल डोरे में शामिल 18 हजार संपत्तियों के मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक, सत्यापन का कार्य शुरू 

Haryanaline: हरियाणा सरकार की स्वामिता योजना के तहत जिले के 18000 कब्जाधारियों को मालिकाना हक दिया जाएगा। सरकार के आदेशों के बाद सिरसा नगर परिषद प्रशासन की ओर से लाल डोरे की प्रॉपर्टी के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है।

 
 सिरसा के लोगों के लिए ख़ुशख़बरी, लाल डोरे में शामिल 18 हजार संपत्तियों को मिलेगा मालिकाना हक
सिरसा शहर की 18 हजार संपत्तियों को लाल डोरे की सूची में शामिल किया गया है

Sirsa News: सिरसा जिले को नायब सिंह सैनी सरकार ने नववर्ष पर बड़ी सौगात दी है। सरकार लाल डोरी के तहत आने वाली जमीन के मालिकों को मालिकाना हक देने की तैयारी कर रही है। 

हरियाणा सरकार की स्वामिता योजना के तहत जिले के 18000 कब्जाधारियों को मालिकाना हक दिया जाएगा। सरकार के आदेशों के बाद सिरसा नगर परिषद प्रशासन की ओर से लाल डोरे की प्रॉपर्टी के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है।

 नगर परिषद द्वारा सिरसा शहर की 18 हजार संपत्तियों को लाल डोरे की सूची में शामिल किया गया है। नगर परिषद द्वारा सत्यापन के बाद प्राॅपर्टी मालिकों को मालिकाना हक दिया जाएगा। 

नगर परिषद की तरफ से लाल डोरा के तहत आने वाली संपत्तियों के सत्यापन के लिए कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगा दी गई है। 

सिरसा शहर की 90% संपत्तियां आती हैं लाल डोरे के तहत

सिरसा शहर के मुख्य बाजारों की लगभग 90% संपत्तियां लाल डोरे  के तहत वो आती हैं जिनके  सत्यापन का कार्य नगर परिषद सिरसा द्वारा किया जा रहा है। लाल डोरी के तहत आने वाली संपत्तियों की जिन लोगों के पास रजिस्ट्री है, उनका नाम सत्यापन की सूची से काटा जाएगा और जिसके पास रजिस्ट्री नहीं हैं, उन्हें  नगर परिषद की तरफ से कार्ड दिया जाएगा। 

नगर परिषद द्वारा दिए गए कार्ड के तहत लाल डोरे केंद्र आने वाली संपत्तियों का मालिकाना हक दिया जाएगा।


हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 20 साल या इससे अधिक लाल डोरे पर काबिज प्रॉपर्टी मालिकों को “स्वामिता योजना" के तहत मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू की है।