Movie prime

यात्रीगण ध्यान दे! हरियाणा में आज से 3 तारीख तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट- Haryana RajasthanTrain Cancelled List

Haryanaline: भारतीय रेलवे ने आज से 3 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर लिया है जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट (Root divert) व कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 
 
चेक करें पूरी लिस्ट

Haryana RajasthanTrain Cancelled List: रेलवे यात्रियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की यदि आप ट्रेन से जाने का प्लैन बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ये लिस्ट जरूर चेक करें। 

3 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की यात्रियों को आज से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है भारतीय रेलवे ने आज से 3 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर लिया है जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट (Root divert) व कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 

जानें किस वजह से रद्द रहेगी ये ट्रेनें

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि जयपुर होकर जाने वाली 16 ट्रेनों को अगले तीन 3 फरवरी रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे ( indian Railways) ने इन ट्रेनों को री- डेवलपमेंट काम के चलते रद्द किया है। 

जानें रद्द ट्रेनों की सूची

1 ट्रेन नंबर 22988, आगरा फोर्ट- अजमेर (Agra Fort- Ajmer)2 फरवरी को रद्द रहेगी।
2. ट्रेन नंबर 59630, फुलेरा-जयपुर स्पेशल ( Phulera-Jaipur Special) 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
3. ट्रेन नंबर 59629, जयपुर- फुलेरा स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
4. ट्रेन नंबर 9635, जयपुर- रेवाड़ी स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
5. ट्रेन नंबर 9636, रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल 2 फरवरी को रद्द रहेगी।

6. ट्रेन नंबर 19735, जयपुर- मारवाड़ जंक्शन स्पेशल 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
7.ट्रेन नंबर 19736, मारवाड़ जंक्शन- जयपुर स्पेशल 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
8. ट्रेन नंबर 79601, अजमेर- गंगापुर सिटी स्पेशल 1 फरवरी को रद्द रहेगी।
9. ट्रेन नंबर 79602, गंगापुर सिटी- अजमेर स्पेशल 1 फरवरी को रद्द रहेगी।
10. ट्रेन नंबर 22985, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस(Udaipur City- Delhi Sarai Rohilla Express) 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
11. ट्रेन नंबर 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
12. ट्रेन नंबर 22987, अजमेर- आगरा फोर्ट 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
13. ट्रेन नंबर 19617, मदार- रेवाड़ी 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
14. ट्रेन नंबर 19620, रेवाड़ी- फुलेरा (Rewari-Phulera) 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
15. ट्रेन नंबर 14321, बरेली- भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
16. ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली एक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द रहेगी।