Haryana Roadways: रोडवेज की जींद से प्रयागराज बस श्रद्धालुओं के लिए बन रही वरदान

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा जींद से प्रयागराज के लिए शुरू की गई बस सेवा लोगों के लिए फायदमेंद साबित हो रही हैं। जींद से प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं का रुझान बढ़ा हैं। श्रद्धालुओं की मांग पर रोडवेज की तरफ से जींद से प्रयागराज के लिए पांच फरवरी से बस सेवा शुरू की गई है। प्रयागराज के लिए जींद से जाने वाली इस सीधी बस सेवा का अब तक 827 श्रद्धालुओं ने सफर कर लाभ उठाया है।
जबकि 445 अन्य व्यक्तियों द्वारा बस में अपने-अपने गंतव्य स्थान तक लाभ लिया गया है। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप 26 फरवरी मेला समापन तक प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज जींद द्वारा बस चलाई गई है। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के लिए विभाग द्वारा शुरू की गई यह बस सेवा समय सारणी अनुसार प्रतिदिन जींद बस अड्डे से दोपहर 12 बजे चलाई जा रही है।
जो दिल्ली, मथुरा, आगरा, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह पांच बजे प्रयागराज पहुंचती है। इसी प्रकार प्रयागराज से प्रतिदिन सायं साढ़े चार बजे जींद के लिए चलकर अगले दिन लगभग साढ़े नौ बजे जींद बस स्टैंड पर पहुंचती है। जींद बस स्टैंड से प्रयागराज की दूरी लगभग 867 किलोमीटर है। इस बस का एक तरफ का किराया 1124 रुपये लगता है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज विभाग द्वारा प्रतिदिन बस का संचालन किया जा रहा हैं। जहां पर काफी संख्या में यात्री प्रयागराज के लिए जा रहे हैं। इस बस (Haryana Roadways) का संचालन कुंभ मेले के समापन तक जारी रहेगा। सबसे ज्यादा फायदेमंद महिला यात्रियों को हो रहा हैं। क्योंकि महिलाएं जींद बस स्टेशन से सवार होने के बाद सीधे प्रयागराज में जाकर ही उतरती हैं और वहीं से वापस आ जाती हैं। रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस बस का संचालन किया था।