JIND NEWS:नव वर्ष पर आयोजित होने वाले बांगर उत्सव-3 की तैयारी पहुंची अंतिम दौर पर
उचाना में बांगर उत्सव-3 की तैयारियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह ने विभिन्न कमेटियों की मीटिंग राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना में हुई। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर साइकिल रैली निकाली जाएगी। सुबह आठ बजे सफा खेड़ी से आरंभ होकर खरकभूरा, पालवां से होते हुए उचाना मंडी के रास्ते राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना पहुंचेगी। रैली को हरी झंडी देकर पूर्व मंत्री रामभज लोधर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में परम्परागत सामूहिक गायन भी होगा जिसमें प्रत्येक गांव से 11 महिलाओं की टीम हिस्सा लेगी।
जो विवाह के गाए जाने वाले भात, विदाई, सांझी एवं अन्य परम्परागत गाए जाने वाले गीतों को प्रस्तुत करेगी। ग्राम प्रभारियों की मीटिंग भी बांगर उत्सव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने ली।
प्रेमलता सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीति है। कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं की टीम बना जिम्मेदारी सौंपी ताकि महिलाओं के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगी।
महिलाओं के लिए आयोजित 400 मीटर रेस में किसी भी उम्र की महिला भाग ले सकती है। तीन टगड़ी दौड़, मटका दौड़ (30 वर्ष से कम, 30 वर्ष से अधिक आयु), बोरी रेस, रस्सा-कस्सी सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। फैंसी ड्रेस में किसी भी आर्य वर्ग के बच्चे, पुरूष, महिलाएं भाग ले सकेंगे। महिला, पुरूष के लिए अलग-अलग म्यूजिकल चेयर रेस आयोजित होगी। इस रेस में सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति सदस्य एवं पार्षद हिस्सा ले सकेंगे। इस मौके पर डॉ. एके चावला, सज्जन सिंह, पूर्व मंत्री रामभज, हरेंद्र सिंह, दलबीर खर्ब, संजीव डूमरखा, बलजीत पूनिया, अनूप ढिल्लो, डॉ. जुगमिंद्र कोच, डॉ. राजेश श्योकंद, कुमार अनिल, दिलबाग खेड़ी मंसानिया, सुरेंद्र गर्ग, रामकुमा घोघड़िया, दिलबाग आर्य, सुनील देवी सफा खेड़ी, सुदेश नगूरां, प्रवीण खापड़, मीना राणा मौजूद रही।
