Movie prime

Punjab school holiday update: पंजाब में फरवरी महीने में 6 दिन रहेंगे स्कूल बंद, देखिए छुट्टियों की डेट वाइज पूरी रिपोर्ट

Punjab school holiday update: पंजाब में फरवरी महीने में 6 दिन रहेंगे स्कूल बंद, देखिए छुट्टियों की डेट वाइज पूरी रिपोर्ट
 
punjab school holiday update
Punjab school holiday update: Schools will remain closed for 6 days in Punjab in the month of February, see the complete date wise report of holidays

School holiday update in Punjab: पंजाब प्रदेश में स्कूली बच्चों को फरवरी महीने में 28 दिनों में से 22 दिन ही स्कूल जाना पड़ेगा। पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राज्य के स्कूलों में फरवरी महीने में 6 दिन छुट्टियां रहेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई फरवरी महीने की छुट्टियों की सूची के अनुसार  फरवरी महीने में 4 दिन रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 2 दिन सरकारी छुट्टियां घोषित होने के कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा। पाठकों को बता दें कि पंजाब प्रदेश में बसंत पंचमी के दिन भी सरकारी अवकाश (GOVERNMENT HOLIDAY) रहता है लेकिन इस बार बसंत पंचमी 2 फरवरी (रविवार) को होने के कारण बसंत पंचमी का अलग से अवकाश नहीं दिया जाएगा। 

फरवरी महीने में इस प्रकार रहेगी पंजाब की स्कूलों में छुट्टियां 

फरवरी महीने में चार रविवार और दो सरकारी छुट्टियों को मिलाकर इस बार स्कूली बच्चों को कल 28 दिनों में से 6 दिन छुट्टियां (SCHOOL HOLIDAY UPDATE IN PUNJAB)  मिलेगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी की छुट्टी की सूची के तहत स्कूली बच्चे अपना शेड्यूल तैयार कर घर बैठकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। क्योंकि वर्तमान में प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं के साथ-साथ वार्षिक परीक्षाओं की घड़ी भी नजदीक आ गई है। ऐसे में बच्चे छुट्टियों का समय व्यर्थ ना गवांकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस महीने बुधवार 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती और बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि (MAHASHIVRATRI) के अवसर पर सभी स्कूलों और कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कुछ स्कूलों में छोटे बच्चों की स्कूल प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर भी छुट्टियां कर दी जाती हैं। इस प्रकार कई स्कूलों में बच्चों को 10 दिन की भी छुट्टियां मिल सकती हैं। आईए देखते हैं फरवरी महीने में डेट वाइज छुट्टियों (HOLIDAY LIST) की पूरी डिटेल -:

1 - 2 फरवरी रविवार (बसंत पंचमी) 
2 - 9 फरवरी रविवार 
3 - 12 फरवरी गुरु रविदास जयंती (बुधवार)
4 - 16 फरवरी रविवार 
5 - 23 फरवरी रविवार 
6 - 26 फरवरी महाशिवरात्रि (बुधवार)