नरवर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जिले में सामान्य से ज्यादा वर्षा
Updated: Aug 17, 2025, 20:26 IST
Shivpuri News: शिवपुरी जिले में इस बार बारिश ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नरवर तहसील में अब तक 1630 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1568 मिमी था। यानी इस बार बारिश ने पिछले साल का रिकॉर्ड पार कर लिया है। जिले में औसत बारिश 1113.68 मिमी दर्ज हुई है, जो सामान्य से 136 प्रतिशत अधिक है।
बदरवास तहसील में 1248.50 मिमी, करैरा में 1246.40 मिमी, बैराड़ में 1157 मिमी और पोहरी में 1104 मिमी वर्षा हो चुकी है। अन्य चार तहसीलों में बारिश 1000 मिमी से कम रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त और सितंबर में और वर्षा होने की संभावना है, जिससे नए रिकॉर्ड बनने तय माने जा रहे हैं।



























