RAJASTHAN NEWS: राजस्थान में कल से शुरू होगी राजस्थान मरु उड़ान योजना, महिला सशक्तिकरण हेतु सरकार ने शुरू की नई पहल

RAJASTHAN NEWS: राजस्थान प्रदेश में सरकार कल 9 जनवरी से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 'राजस्थान मरु उड़ान' पूरे राज्य में शुरू करने जा रही है। महिलाओं की सशक्तिकरण हेतु कल यह योजना पूरे राज्य में लागू हो जाएगी। महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त नीतू राजेश्वर ने सूचना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं की सशक्तिकरण हेतु 9 जनवरी से 'राजस्थान मरु उड़ान' का विस्तार पूरे राज्य में किया जाएगा। 'राजस्थान मरु उड़ान' में विभिन्न विभागों जैसे पुलिस, परिवहन, कृषि एवं बागवानी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग इस पहल में पूरे राज्य में भाग लेंगे।
आईएएस टीना डाबी (IAS TINA DABHI) ने बाड़मेर जिले में नवंबर 2022 में की थी इस योजना की शुरुआत
राजस्थान प्रदेश के बाड़मेर जिले में आईएएस टीना डाबी (IAS TINA DABHI) महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु इस योजना की नवंबर 2022 में पहले ही शुरुआत कर चुकी है। बाड़मेर जिले में उस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महिलाओं के सशक्तिकरण और जागरूक करने हेतु किस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा उसे समय महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु शुरू किए गए इस कार्यक्रम को समस्त प्रदेश में सराहना मिली थी। आईएएस टीना डाबी द्वारा शुरू किए गए महिलाओं के लिए इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए अब राजस्थान सरकार राज्य स्तर पर कल से 'राजस्थान मरु उड़ान' लागू करने जा रही है।
'राजस्थान मरु उड़ान' योजना की गतिविधियों और कार्यक्रमों का खर्च किया जाएगा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के बजट से
राजस्थान प्रदेश में महिलाओं की सशक्तिकरण हेतु भजनलाल सरकार द्वारा शुरू की जा रही 9 जनवरी से ‘राजस्थान मरु उड़ान' योजना की गतिविधियों और कार्यक्रमों का खर्च 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के बजट से करने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा योजना के बजट हेतु विभिन्न कॉरपोरेट से सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत भी वित्तीय सहयोग लेने का प्रावधान रखा गया है।
‘राजस्थान मरू उड़ान' योजना के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, साइबर अपराध जागरूकता और आत्मरक्षा जैसे विषयों पर जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, ड्राइविंग कोर्स, बाजरा कुकीज प्रशिक्षण कार्यशालाएं और अपशिष्ट प्रबंधन जैसी गतिविधियों के बारे में भी बताया जाएगा। सरकार द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ इस योजना के तहत जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर महिलाओं के स्वास्थ्य की जान से तो स्वास्थ्य सर भी लगाए जाएंगे।