Movie prime

Rajasthan Goverment News: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: दुर्घटना पर मिलेंगे 10 लाख, 25 लाख तक होगा फ्री इलाज, 31 जनवरी तक करें आवेदन

Haryanaline: जो परिवार 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें 1 फरवरी 2025 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। पहले नियम के अनुसार, रजिस्ट्रेशन के 3 महीने बाद ही लाभ मिलता था। वहीं, 31 जनवरी के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों को 1 मई 2025 से योजना का लाभ मिलेगा।  

 
 31 जनवरी तक करें आवेदन
31 जनवरी के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों को 1 मई 2025 से योजना का लाभ मिलेगा।  

Rajasthan Goverment News: राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आम जनता को बड़ी राहत दी है। अब इस योजना में registration की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दी गई है। जो परिवार 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें 1 फरवरी 2025 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। पहले नियम के अनुसार, रजिस्ट्रेशन के 3 महीने बाद ही लाभ मिलता था। वहीं, 31 जनवरी के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों को 1 मई 2025 से योजना का लाभ मिलेगा।  

इस योजना के तहत हर परिवार को 25 लाख रुपए तक का free इलाज दिया जाएगा। इसके अलावा, दुर्घटना में मृत्यु या क्षति होने पर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान भी है। झालावाड़ जिले में सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 9 निजी अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं।  

 किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?  
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी
- सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 में शामिल लोग
- लघु एवं सीमांत किसान
- संविदा कर्मी

- covid-19 की अनुग्रह राशि पाने वाले निराश्रित परिवार

इनका पंजीकरण स्वतः हो रहा है।  
अन्य परिवार 850 रुपए के premium के साथ योजना का लाभ ले सकते हैं या aadhar card लेकर अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाएं।  
- आप अपनी एसएसओ आईडी से भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।  

यह योजना स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में rajasthan सरकार का बड़ा कदम है।