Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश में स्टेट हाईवे का बिछाया जाएगा जाल, केंद्र सरकार ने दी 321.21 करोड़ रुपए देने की घोषणा 

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश में स्टेट हाईवे का बिछाया जाएगा जाल, केंद्र सरकार ने दी 321.21 करोड़ रुपए देने की घोषणा 
 
Rajasthan News
Rajasthan News: A network of state highways will be laid in Rajasthan state, the central government announced to give Rs 321.21 crore.

State highway in Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में आने वाले दिनों में चमचमाते स्टेट हाईवे दिखाई देंगे। प्रदेश में कई स्टेट हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को पेश किए गए आम बजट में राजस्थान प्रदेश को स्टेट हाईवे हेतु 321.21 करोड़ रुपए देने की घोषणा के बाद प्रदेश में आने वाले दिनों में स्टेट हाईवे का जाल बिछाने का काम किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा स्टेट हाईवे हेतु करोड़ों रुपए मंजूर करने के बाद प्रदेश में पुराने स्टेट हाईवे की रिपेयर के साथ-साथ नए स्टेट हाईवे का भी निर्माण किया जाएगा।

राजस्थान के अकेले बूंदी जिले में  हो जाएंगे 10 स्टेट हाईवे 

भजनलाल सरकार प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु लगातार स्टेट हाईवे का निर्माण कर रही है। प्रदेश के बूंदी जिले में आपको आने वाले दिनों में 10 स्टेट हाईवे दिखाई देंगे। वीके जैन, एसई, पीडब्ल्यूडी, बूंदी ने बताया कि 
जिले में भजनलाल सरकार द्वारा तीन नए हाइवे घोषित किए गए हैं। सरकार आने वाले दिनों में दो  स्टेट हाइवे को अपग्रेड करने और एक स्टेट हाइवे-29 बी को समायोजित करने जा रही है। उन्होंने बताया कि नए स्टेट हाईवे के निर्माण के बाद बूंदी जिले में कुल 10 स्टेट हाइवे हो जाएंगे। इससे जहां रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी। जल्द ही जिले में बनाए जा रहे नए स्टेट हाईवे के टेंडर और निर्माण कार्य की प्रकिया शुरू हो जाएगी। जिले के 10 स्टेट हाईवे में से दो पर बने टोल प्लाजा पीडब्ल्यूडी के तहत आएंगे। इसे प्राइवेट फर्म को नहीं दिया जाएगा। प्रदेश में लगातार बिछाए जा रहे स्टेट हाईवे के जाल से कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। 

राजस्थान प्रदेश को इस बार बजट में मिले 85716 करोड़ रुपए 

राजस्थान प्रदेश को केंद्र सरकार ने इस बार बजट में 85716 करोड़ रुपए राज्य में विकास कार्य करवाने हेतु दिए हैं। भजनलाल सरकार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों हेतु रखे गए कुल बजट 14 लाख 22 हजार करोड रुपए में से 85716 करोड़ रुपए राजस्थान प्रदेश में विकास कार्य करवाने हेतु दिए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार केंद्र सरकार ने राजस्थान प्रदेश को बजट में 10000 करोड रुपए ज्यादा दिए हैं। इस बजट में केंद्र सरकार ने राजस्थान प्रदेश को 321.21 करोड रुपए स्टेट हाईवे और राजस्थान ग्रामीण पेयजल वितरण हेतु 255 करोड़ रुपए दिए हैं।