Movie prime

Haryana News: राशन डिपो संचालकों को कमीशन के मिलेंगे करोड़ों रुपए, नायब सैनी सरकार ने दी मंजूरी 

प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जल्द ही सरकार डिपो संचालकों को स्वीकृत की गई 90 करोड रुपए की राशि प्रदान करेगी। नागर ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को राशन आवंटन के मामले में संपूर्ण प्रदेश में पूरी तरह से पारदर्शिता बरत रही है। हरियाणा सरकार राशन डिपो को लेकर पुख्ता इंतजाम करने जा रही है, जिसके बाद प्रदेश में राशन डिपो से गरीबों को आवंटित होने वाले राशन की किसी भी प्रकार से चोरी नहीं हो सकेगी। राशन डिपो से सामान लेने हेतु गांव के साथ-साथ शहरों में भी सूचना देने के लिए मुनादी कराई जाएगी। 
 
Ration depot update in haryana
सर्दी के मौसम में दिन में दो बार खुलेंगे राशन डिपो 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में नायब सैनी सरकार ने राशन डिपो संचालकों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने राशन डिपो संचालकों को कमीशन देने हेतु करोड़ों रुपए स्वीकृत किए हैं। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री ने बताया कि राशन डिपो संचालकों के कमिशन हेतु सरकार द्वारा 90 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों को समय से राशन मुहैया करवाने और गरीबों के कल्याण हेतु कई योजनाएं चला रही है। यही कारण है कि नायब सिंह सैनी की सरकार में प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सो रहा है। वहीं पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में गरीबों को राशन के लिए प्रदर्शन करना पड़ता था। लेकिन अब प्रदेश के हर गरीब के घर उसका राशन पहुंच रहा है।

जल्द ही डिपो संचालकों को दिए जाएंगे कमीशन के 90 करोड़ रुपए 

प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जल्द ही सरकार डिपो संचालकों को स्वीकृत की गई 90 करोड रुपए की राशि प्रदान करेगी। नागर ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को राशन आवंटन के मामले में संपूर्ण प्रदेश में पूरी तरह से पारदर्शिता बरत रही है। हरियाणा सरकार राशन डिपो को लेकर पुख्ता इंतजाम करने जा रही है, जिसके बाद प्रदेश में राशन डिपो से गरीबों को आवंटित होने वाले राशन की किसी भी प्रकार से चोरी नहीं हो सकेगी। राशन डिपो से सामान लेने हेतु गांव के साथ-साथ शहरों में भी सूचना देने के लिए मुनादी कराई जाएगी। 

सरकार लगवाएगी राशन डिपो के अंदर कैमरे 

हरियाणा प्रदेश में राशन डिपो में चोरी की घटनाओं को कम करने हेतु सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि आने वाले दिनों में सरकार राशन डिपो के अंदर कैमरे लगवाने की योजना बना रही है ताकि हर गरीब व्यक्ति को उसका पूरा राशन मिल सके और इसमें किसी प्रकार की कोई धांधली ना हो। राशन डिपो में कैमरे लगने के बाद गरीबों को उनका पूर्ण राशन तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही साथ चोरी की घटनाओं पर भी रोक लगेगी। 

सर्दी के मौसम में दिन में दो बार खुलेंगे राशन डिपो 

Ration depot today news

हरियाणा प्रदेश में गरीबों को राशन आवंटन करने हेतु सर्दी के मौसम में दिन में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खोलने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि अभी तक सरकार द्वारा इस प्रकार का कोई नियम लागू नहीं करने की वजह से राशन डिपो संचालक अपनी मनमर्जी के हिसाब से डिपो खोलता था। लेकिन अब सर्दियों में राशन डिपो संचालकों को दिन में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खोलने होंगे। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री ने कहा कि जल्दी ही संपूर्ण प्रदेश में राशन डिपो का औचक निरिक्षण किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान राशन डिपो की व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। ज्ञात हो कि हरियाणा प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाखों परिवारों को राशन वितरण किया जाता है।