Movie prime

डबवाली के वार्ड नं 4 में 50 लाख की लागत से बनेगा आरसीसी रोड, गली को उखाड़ने और अतिक्रमण हटाने का कार्य हुआ शुरू

सिरसा जिले के डबवाली शहर के वार्ड नंबर 4 में पुराने नगर परिषद कार्यालय से लेकर स्वर्ग भूमि तक की मेन रोड का आरसीसी निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसमें करीब 50 लाख रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार की ओर से पुरानी गली को उखाड़ने और अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
 
RCC road constructed in Ward Number 4 of Dabwali city

Sirsa News: सिरसा जिले के डबवाली शहर के वार्ड नंबर 4 में पुराने नगर परिषद कार्यालय से लेकर स्वर्ग भूमि तक की मेन रोड का आरसीसी निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसमें करीब 50 लाख रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार की ओर से पुरानी गली को उखाड़ने और अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।

शहर के वार्ड नंबर 4 की इस मेन गली में लंबे समय से गहरे गड्ढे बने हुए थे जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए नगर परिषद द्वारा इस गली के निर्माण का निर्णय लिया गया है। अब नगर परिषद की ओर से यह निर्माण कार्य जैन कांट्रेक्टर के माध्यम से कराया जा रहा है। नगर परिषद के एक्सईएन राकेश पूनिया ने बताया कि वार्ड नंबर 4 की मेन गली का आरसीसी निर्माण कार्य करीब 50 लाख रुपये की लागत से जैन कांट्रेक्टर द्वारा किया जा रहा है जिसे 3 माह के भीतर पूरा किया जाएगा।

शहर के वार्ड नंबर 4 में गली के निर्माण कार्य से पहले लोगों के घरों व दुकानों के आगे बने अवैध चबूतरे भी तोड़े जाएंगे। ताकि आवागमन के समय वाहन चालकों को परेशानी न हो। एक्सई एन राकेश पूनिया ने बताया कि अब शहर में नगर परिषद की ओर से जिस भी गली का निमार्ण कार्य किया जाएगा। उसमें घरों व दुकानों के आगे बने अवैध चबूतरे पहले तोड़े जाएंगे।