Movie prime

HARYANA ROADWAYS: जींद से कटरा हेतु रोडवेज बस सेवा हुई शुरू, माता के भक्तों को मिली नववर्ष की बड़ी सौगात, फटाफट चेक करें समय-सारणी

जींद जिले के माता वैष्णो देवी के भक्तों को नववर्ष पर हरियाणा रोडवेज ने जींद-कटरा बस सर्विस की बड़ी सौगात दी है। हरियाणा रोडवेज (JIND-KTRA BUS ROUTE) द्वारा शुरू की गई नई पर सर्विस जींद-कटरा दिल्ली से चलकर वाया पीरागढ़ी, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, जुलाना होते हुए जीन्द पहुंचेगी। इसके बाद जींद से चलकर वाया उचाना, नरवाना होते हुए पंजाब के खनौरी, पांतडा, दिडबा, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, पठानकोट, लखनपुर और जम्मू के रास्ते कटरा पहुंचेगी। जिलावासी अब माता वैष्णो देवी के दर्शन करने हेतु हरियाणा रोडवेज की बस से जींद से सीधे कटरा की यात्रा कर सकते हैं। 
 
HARYANA ROADWAYS NEW BUS SERVICE
इस प्रकार रहेगा जींद से कटरा जाने वाली बस का टाइम-टेबल

JIND-KTRA BUS SERVICE: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से कटरा के लिए रोडवेज विभाग ने नई बस सेवा शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जींद जिले के निवासी पिछले काफी दिनों से जींद से कटरा हेतु रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। रोडवेज विभाग (HARYANA ROADWAYS) ने अब लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जींद से सीधे कटरा हेतु बस सेवा शुरू कर दी है। 
 
माता वैष्णो देवी के भक्तों को नववर्ष की मिली बड़ी सौगात 

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से माता वैष्णो देवी (MATA VAISHNO DEVI MANDIR) के दर्शन करने हेतु हर वर्ष हजारों की संख्या में माता के भगत यात्रा करते हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान जींद से कटरा (JIND-KATRA BUS SERVICE) के लिए सीधी बस सेवा न होने के कारण इन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब रोडवेज विभाग नहीं नववर्ष पर माता के भक्तों को बड़ा तोहफा देते हुए जींद से कटरा हेतु रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है।

इस प्रकार रहेगा जींद से कटरा हेतु शुरू की गई रोडवेज बस सेवा का रूट

जींद जिले के माता वैष्णो देवी के भक्तों को नववर्ष पर हरियाणा रोडवेज ने जींद-कटरा बस सर्विस की बड़ी सौगात दी है। हरियाणा रोडवेज (JIND-KTRA BUS ROUTE) द्वारा शुरू की गई नई पर सर्विस जींद-कटरा दिल्ली से चलकर वाया पीरागढ़ी, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, जुलाना होते हुए जीन्द पहुंचेगी। इसके बाद जींद से चलकर वाया उचाना, नरवाना होते हुए पंजाब के खनौरी, पांतडा, दिडबा, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, पठानकोट, लखनपुर और जम्मू के रास्ते कटरा पहुंचेगी। जिलावासी अब माता वैष्णो देवी के दर्शन करने हेतु हरियाणा रोडवेज की बस से जींद से सीधे कटरा की यात्रा कर सकते हैं। 

इस प्रकार रहेगा जींद से कटरा जाने वाली बस का टाइम-टेबल

जींद से सीधे कटरा जाने वाली बस के टाइम-टेबल (JIND-KTRA HARYANA ROADWAYS TIME-TABLE)  की बात करें तो यह बस सुबह 02:40 बजे दिल्ली से चलेगी। इसके बाद रोहतक से सुबह 04:10 और जीन्द से सुबह 05:40 बजे चलकर नरवाना पहुंचेगी। वहीं नरवाना से सुबह 06:30 बजे,पांतडा से सुबह 07:20 बजे और संगरूर से सुबह 08:35 बजे चलेगी। वहीं वापसी में यह बसकटरा से सुबह 05:50 बजे रवाना होगी। ध्यान रहे कि ऊपर दी गई समय-सारणी में धुंध और कोहरे की वजह से कुछ परिवर्तन भी किया जा सकता है।