परिचालक मारपीट मामले में चरखी दादरी में रोडवेज कर्मियों का धरना प्रदर्शन
सुबह 10 बजे कर्मियों ने धरना शुरू किया और 12 बजे तक धरना चला।
Jun 18, 2025, 16:04 IST
हिसार में परिचालक के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने और दोषियों पर कार्रवाई न होने के कारण रोडवेज कर्मियों ने बुधवार को दादरी बस स्टैंड परिसर में नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ रोष जताया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि सुबह 10 बजे कर्मियों ने धरना शुरू किया और 12 बजे तक धरना चला। इस दौरान उन्होंने सरकार प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और मारपीट मामले में परिचालक के प्रति सहानुभूति जताते हुए उसके साथ होने का विश्वास दिलाया। प्रधान ने कहा कि रोडवेज कर्मियों पर इस तरह जानलेवा हमला करना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।