धर्मशाला और किराए के भवनों में चल रहे 19 स्कूलों को मिलेगा अपना भवन, 2.77 करोड़ रुपये स्वीकृत
Barwani News: खरगोन जिले के ऐसे 19 स्कूल जो पिछले 15 से 20 सालों से धर्मशाला, झोपड़ी या किराए के भवनों में संचालित हो रहे थे, अब अपना पक्का स्कूल भवन प्राप्त करेंगे। शासन ने इनके लिए कुल 2 करोड़ 77 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एजेंसी नियुक्त कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे आगामी सत्र से बच्चों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इनमें से 10 स्कूल भगवानपुरा क्षेत्र के हैं, जबकि बाकी 9 अन्य ब्लॉकों में हैं।
जिले में कुल 39 ऐसे स्कूल हैं जिनके पास अपना स्थायी भवन नहीं है। अब 19 स्कूलों के लिए शासन से भवन निर्माण की राशि मिली है। 10 स्कूलों को लगभग 18 लाख 25 हजार रुपये प्रति स्कूल और 9 स्कूलों को करीब 10 लाख 61 हजार रुपये प्रति स्कूल स्वीकृत किए गए हैं।
जिले में कुल 926 स्कूल भवन जर्जर स्थिति में हैं, जिनमें से 517 अत्यंत जर्जर हैं। हालांकि शासन ने मरम्मत के लिए केवल 56 स्कूलों को चिन्हित किया है और इसके लिए 83 लाख रुपये की मंजूरी दी है। जबकि सभी जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। जिले में 139 ऐसे स्कूल भी हैं, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और जिनकी मरम्मत संभव नहीं है। इनके लिए भी नए भवन निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
भगवानपुरा ब्लॉक में सबसे ज्यादा जर्जर स्कूल भवन हैं, यहां 233 स्कूल भवन खराब स्थिति में हैं। मरम्मत के लिए यहां केवल 11 स्कूलों को मंजूरी मिली है, जिन पर लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये खर्च होंगे। कुछ स्कूल झोपड़ी जैसी कमजोर जगहों पर चल रहे हैं, जिनकी छतें भी पूरी तरह टूटी-फूटी हैं।
जिले में स्कूल भवनों की मरम्मत जिला प्रशासन, जिला पंचायत और जनप्रतिनिधियों की मदद से कराई जाएगी। जिला प्रशासन और विधायकों की पहल से 33 स्कूलों और जिला पंचायत के जरिए 484 स्कूलों की मरम्मत होगी। इसमें कुछ मरम्मत राशि स्कूल पंचायत स्तर पर, कुछ जनपद स्तर पर और बड़े काम जिला पंचायत स्तर से कराए जाएंगे। इसके लिए सूची तैयार कर प्रस्ताव विभाग को भेजे जा चुके हैं।
इस कदम से बच्चों को बेहतर और सुरक्षित पढ़ाई के माहौल की सुविधा मिलने की उम्मीद है।



























