Dhaar News: जल जीवन मिशन को गति देने के लिए 640 करोड़ रुपये की स्वीकृति
Dhaar News: बदनावर क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में हर घर तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लिए सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु 6,403 लाख रुपए (640.3 करोड़) की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इस पुनरीक्षित योजना के तहत क्षेत्र के 50 गांवों में अधूरे कार्यों को पूरा कर प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन से जल उपलब्ध कराया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कार्य का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है।
पहले स्वीकृत राशि से कई गांवों में कार्य अधूरे रह गए थे, कहीं बजट की कमी आई तो कहीं मोहल्ले छूट गए। अब पुनरीक्षित योजना के तहत नल कनेक्शन, पाइप लाइन बिछाने, अधूरे कामों को पूरा करने और गांवों में योजना के विस्तार का काम होगा।
योजना के अंतर्गत कराड़िया, निंदवानीया, गुलरीपाड़ा, बिड़वाल, शंभूपाड़ा, नागदा दौलतपुरा, कानवन, कड़ौदकला, इंद्रावल, किशनपुरा, चिराखान, सांगवी, बोरझड़ी, बामाखेड़ी, रतनपुरा, कोद, बोरदा, बोरदी, भेरूपाड़ा, सिलोदाबुजुर्ग, पाना, मुरडका, भुवानीखेड़ा सहित कुल 50 गांवों को शामिल किया गया है।
पुनरीक्षित लागत के तहत इन गांवों में रिट्रोफिटिंग के साथ-साथ नवीन कार्य भी होंगे। जल जीवन मिशन की गाइडलाइन के अनुसार सभी परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि पहले की योजना में कई गांवों में कुछ घर छूट गए थे। अब पुनरीक्षित योजना के तहत प्रत्येक घर तक नल से जल पहुंचाया जाएगा। साथ ही, अन्य छूटे गांवों को योजना में शामिल करने और वर्तमान कार्यों में कमियों को दूर करने की मांग भी की गई है।