Movie prime

हरियाणा में BPL परिवारों को 51 हजार रूपए देगी सैनी सरकार, बुजुर्ग विधवाओं और दिव्यांगों को भी मिलेगा ये बड़ा तोहफा 

Haryanaline: सैनी सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सफल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं बीपीएल परिवारों की कन्याओं के विवाह के अवसर पर 51,000 रूपए का शगुन दिया जाएगा। 

 
बुजुर्ग विधवाओं और दिव्यांगों को भी मिलेगा ये बड़ा तोहफा
शहरों और गांवों के 6 लाख गरीब परिवारों को अब घर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित

Haryana Goverment Scheme: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे कि प्रदेश के लोगों को सैनी सरकार( haryana goverment) इस साल बड़े खास तोहफे देने वाली है।  अधिक जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेश में अंत्योदय परिवारों (Antyodaya families) के उत्थान के प्रयासों की कड़ी शहरों और गांवों के 6 लाख गरीब परिवारों को अब घर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

गरीब परिवार कि महिलाओं को हर महीने मिलेंगें 2100
 

हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अगले महीने विधानसभा में बजट (Budget in Assembly) पेश होने वाला है, जिसमें गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने ₹2,100 की आर्थिक सहायता देने कि घोषणा हो सकती है। 

 

बुजुर्ग विधवाओं और दिव्यांगों कि पेंशन में बढ़ोतरी 


महिलाओं के साथ फरवरी महीने में बुजुर्ग विधवाओं (elderly widows) और दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी (increase in pension) की घोषणा की जा सकती है। अधिक जानकरी के लिए बता दे कि हर गरीब परिवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना ( Antyodaya Family Upliftment Scheme) के तहत स्वरोजगार करने के लिए लोन और कौशल प्रशिक्षण के रूप में मदद की जा रही है।

अंत्योदय उत्थान मेलों के पीछे भी यही उदेश्य है कि गरीबों को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का सरकार द्वारा काम किया जा रहा है। 

इन BPL परिवारों को 51000 देगी सैनी सरकार 

सैनी सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सफल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं बीपीएल परिवारों ( BPL Familes) की कन्याओं के विवाह के अवसर पर 51,000 रूपए का शगुन दिया जाएगा। 


युवाओं को दिया ये तोहफा 


अधिक जानकरी के लिए बता दे की हरियाणा सरकार ( Haryana Goverment) अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले युवा जो सूक्ष्म या लघु उद्योग लगाने के इच्छुक होंगे, उन्हें प्लॉटों की कीमत में 20% तक देने का काम भी कर रही है

ITI विधार्थियों को 2500 रूपए 


अगर आप किसकी परिशिक्षण छेत्र में पढने के इच्छुक है तो सैनी सरकार वहां भी आपकी मदद करेगी। बता दे की विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक सालाना( annual annually) आय ₹300000 से कम है, उन्हें ITI में प्रवेश लेने पर ₹2500 की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। वहीं सरकार हरियाणा( Haryana Goverment) में 2 लाख युवाओं को रोजगार देने की भी घोषणा कर चुकी है।