Movie prime

Hisar Modern Bus Stand:  हिसार में सरपंच का कमाल, बिना सरकार की मदद के बना डाला आधुनिक बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगा लाभ 

Haryanaline: हिसार के उकलाना के गांव किरोड़ी में एक अनूठा बस स्टैंड बनकर तैयार हुआ है। खास बात यह है की इस बस स्टैंड को बनाने के लिए ग्राम पंचायत(  gram panchayat)  ने बिना किसी सरकारी सहयोग के बिना अपने दम पर तैयार किया है। ग्राम पंचायत ने इस बस स्टैंड में स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया है। पंचायत ने बस स्टैंड को 25 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है।
 
पंचायत ने बस स्टैंड को 25 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है
पंचायत ने बस स्टैंड को 25 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है

Hisar Modern Bus Stand: अक्सर आपने सूना है की जब आप किसी लक्ष्य को लेकर अपना मन बना लेते हो तो फिर आप किसी के भरोसे नहीं बैठते है।  ऐसा ही हिसार जिले के करोड़ी गांव के लोगो ने किया है।

बता दे की हिसार के उकलाना के गांव किरोड़ी में एक अनूठा बस स्टैंड बनकर तैयार हुआ है। खास बात यह है की इस बस स्टैंड को बनाने के लिए ग्राम पंचायत(  gram panchayat)  ने बिना किसी सरकारी सहयोग के बिना अपने दम पर तैयार किया है। ग्राम पंचायत ने इस बस स्टैंड में स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया है। पंचायत ने बस स्टैंड को 25 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है। दिखने में अब यह बस स्टेण्ड बड़े बड़े बस स्टेण्ड को मात देता है। 

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएँ 


जानकारी के मुताबिक, हिसार के किरोड़ी गांव में बिना किसी सरकार के सहयोग के पंचायत ने आधुनिक बस स्टैंड तैयार किया है। यह बस स्टैंड बरवाला-अग्रोहा मुख्य मार्ग पर स्थित है। जिसमे लोगों को अब आधुनिक सुविधाएँ भी मिलने वाली है।

 इस बस स्टंट में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टील की कुर्सियां लगाई गई हैं। बस स्टैंड पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था भी की गई है। डिस्प्ले बोर्ड पर बसों की रियल टाइमिंग दिखाई जाएगी। 


गांव के सरपंच ने क्या कहा 


गांव के सरपंच तेलूराम का कहना है कि इस बस स्टैंड यात्रियों की सुविधाओं ( bus stand passenger facilities) के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया है। तेलूराम ने बस स्टैंड पर स्टील की ग्रिल (steel grill) लगाई गई है, जिससे कोई पशु अंदर नहीं आ सकेगा।

इसके अलावा स्टैंड के बाहर स्टील की पाइपों से एक खुला शेड (open shed) भी बनाया गया है, जहां यात्री खुली हवा बैठ सकते हैं। गांव में यह बस स्टैंड चर्चा में बना हुआ है, आसपास के गांव के लोग और पंचायत प्रतिनिध भी इस बस स्टैंड को देखने के लिए आते हैं।

गांव में मॉडर्न पार्क भी बनेगा- सरपंच 

इसके अलावा तेलूराम का कहना है कि गांव में मॉर्डन बस के बाद अब आधुनिक पार्क( Modern Park) भी तैयार किया जाएगा। पार्क में गांव के लोगों के लिए व्यायाम, योग संबंधित सभी तरह की सुविधाओं ( Yoga related facility) की व्यवस्था की जाएगी।