School Holiday: हरियाणा में फरवरी महीना लेकर आया है बच्चों के लिए बंपर छुट्टियां, देखिए कितने दिन रहेंगे स्कूल बंद

School Holiday Update in February: हरियाणा प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए फरवरी महीना छुट्टियों की बड़ी सौगात लेकर आया है। वर्ष के सबसे छोटे महीने फरवरी में बच्चों को एक या दो नहीं बल्कि पूरी साथ छुट्टियां मिलेगी। प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं के साथ-साथ बच्चों की होने वाली वार्षिक परीक्षा की घड़ी भी अब नजदीक आ चुकी है। ऐसे में स्कूली बच्चे छुट्टी के दिन अपनी इच्छा अनुसार जिस सब्जेक्ट में कमजोर है उसकी रिवीजन कर सकते हैं। हालांकि बच्चों को फरवरी महीने में जनवरी के मुकाबले छुट्टियां कम मिलेगी। क्योंकि जनवरी महीने में 15 जनवरी तक की गई शीतकालीन की छुट्टियों को मिलाकर बच्चों को 20 से अधिक छुट्टियां मिली थी। वहीं फरवरी महीने में 28 दिनों में से 7 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
फरवरी महीने में इस प्रकार रहेगी हरियाणा प्रदेश की स्कूलों में छुट्टियां
फरवरी महीने की शुरुआत में 2 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन शिक्षा विभाग द्वारा सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि 2 फरवरी को रविवार होने के चलते भी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 8 और 9 फरवरी को लगातार 2 दिन बच्चों को छुट्टियां मिलेगी। 8 फरवरी को दूसरे शनिवार और 9 फरवरी को रविवार के चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे। 12 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा गुरु रविदास जयंती के अवसर पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद 16 और 23 फरवरी को रविवार के चलते स्कूलों में छुट्टियां रहेगी। इस महीने की अंतिम छुट्टी बच्चों को 26 फरवरी को मिलेगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार प्रदेश में फरवरी महीने में बच्चों को 21 दिन ही स्कूल जाना पड़ेगा वहीं 7 दिन सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल बंद रहेंगे।