Haryana News: हरियाणा में एसडीओ को बिजली कनेक्शन देने में देरी करना पड़ा भारी, ठोका जुर्माना

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में बिजली कनेक्शन देने में देरी करना एसडीओ को उसे समय भारी पड़ गया जब हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने बिजली कनेक्शन में देरी के चलते भारी जुर्माना ठोक दिया। खबर हरियाणा प्रदेश के महेंद्रगढ़ जिले से सामने आ रही है। बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा महेंद्रगढ़ में एक कॉलेज को बिजली कनेक्शन देने में देरी करने पर यह जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले में कॉलेज द्वारा पिछले काफी दिनों से बिजली कनेक्शन लेने हेतु बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे थे। लेकिन एसडीओ की आनाकानी के कारण इस कॉलेज को बिजली कनेक्शन देने में देरी की जा रही थी। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) पर लगाया गया 3,000 रुपए जुर्माना
महेंद्रगढ़ जिले में एक कॉलेज को बिजली कनेक्शन देने में देरी के चलते हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) पर गया 3,000 रुपए जुर्माना लगाया। जन सेवा का अधिकार आयोग के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के एसडीओ के खिलाफ अनु यादव ने आयोग से संपर्क कर बिजली कनेक्शन देने में देरी करने की शिकायत की। अनु यादव ने आयोग को बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) द्वारा लाइनों को स्थानांतरित करने के कार्य में देरी की जा रही है।आयोग की जांच में बिना किसी ठोस कारण के कार्य में देरी होने का पता चला। जिस पर आयोग ने एसडीओ पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।
DHBVN अपनाए ऐसी स्थितियों में अधिक सक्रिय और विचारशील दृष्टिकोण
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने आज बिजली कनेक्शन देरी से देने के मामले में एसडीओ हनुमान सिंह की भूमिका को असंतोषजनक बताते हुए जुर्माना लगाया है। आयोग ने इस दौरान एसडीओ को अधिसूचित सेवा प्रदान करने में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जिले के अधीक्षण अभियंता को एसडीओ के दिसंबर 2024 के वेतन से 3,000 रुपए जुर्माना राशि की कटौती करने के आदेश दिए हैं। जुर्माना राशि का भुगतान जनवरी 2025 में राज्य के सरकारी खजाने में जमा करवाने के आदेश दिए। इसके अलावा हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने DHBVN को ऐसी स्थितियों में अधिक सक्रिय और विचारशील दृष्टिकोण अपनाने हेतु भी कहा है।