Movie prime

रोहतक रेलवे स्टेशन पर युवक को घूमते देख पुलिस को हुआ शक, बेग खुलाकर देखा अंदर तो पुलिस के भी छूट गए पसीने

युवक के पास 89 .5 लाख रूपए का कॅश जब्त किया है।  बता दें कि रेलवे स्टेशन पर एक एक घूमता देखा तो पुलिस को शक हुआ पुलिस ने जैसे ही बैक को खोल तो पुलिस के पसीने छूट गए
 
Seeing the young man walking at Rohtak railway station, the police suspected, the beg was opened and the police were also sweaty.

Rohtak News: हरियाणा के रोहतक जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने एक युवक के पास 89 .5 लाख रूपए का कॅश जब्त किया है।  बता दें कि रेलवे स्टेशन पर एक एक घूमता देखा तो पुलिस को शक हुआ पुलिस ने जैसे ही बैक को खोल तो पुलिस के पसीने छूट गए, क्योंकि इस बेग में 89.5 लाख रुपए का केस बरामद हुआ है 


रोहतक का रहने वाला है युवक 
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है। वहीं इतनी मोटी रकम देख पुलिस ने घटना की जानकारी तुरंत आयकर विभाग को दी। 

सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को विरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने यह जानकारी दी। 

100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल 
उन्होंने आगे बताया कि रूटिंग रूटीन चेकिंग के लिए एएसआई संदीप राठी व सिपाही नीरज कुमार प्लेटफार्म पर निकले थे। उसी दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्हें शक हुआ तो युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। युवक के पास एक बैग था। बैग की तलाशी ली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। क्योंकि बैग से 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले।