सिरसा डिपो को HKRN के तहत मिलेंगे परिचालक, बहाल होंगे रूट ,मिस नहीं होगी बस

डिपो में बीएस-6 बसों की कमी
एनसीआर क्षेत्र के टाइम मिस का बड़ा कारण: डिपो में बीएस-6 तकनीक बसों की कमी है। एनसीआर क्षेत्र में बीएस- तीन व चार तकनीक की बसें जब्त न हो जाएं, इसलिए किमी. स्कीम की बसें बहादुरगढ़ तक संचालित हैं। जिससे दिल्ली, पानीपत, गुड़गांव व चंडीगढ़ सहित अन्य लंबे रूटों के 35 से ज्यादा फेरे मिस रहने से यात्री परेशान हैं। यही स्थिति पिछले 6 माह से बरकरार है, क्योंकि बीएस-6 तकनीक की 49 बसें कुरुक्षेत्र, करनाल, चरखीदादरी व भिवानी डिपो भेजी गईं। जिसके बदले सिरसा को 35 कंडम बसें मिलीं, जिनको रूट पर उतारना किसी खतरे से खाली नहीं है। मई 2024 से पहले डिपो में बीएस-6 तकनीक की 84 बसें थी। जिनमें 49 बसें सरकार के निर्देशानुसार अन्य डिपो में भेजी गई। गौरतलब है कि सिरसा डिपो में 153 और डबवाली की 45 सहित 198 बसें ऑनरोड है
हरियाणा कौशल रोजगार निगम से सिरसा के हिस्से 71 परिचालकों की सूची आई है। जिनको नियमानुसार नियुक्त किया जाएगा। जिससे बस सेवाओं में सुधार होगा और फेरे मिस नहीं करने पड़ेंगे।" -अजय कुमार, जीएम रोडवेज डिपो सिरसा।