Sirsa News : सिरसा वूमेन कॉलेज की छात्रा का 9 दिन से नहीं कोई सुराग, बुआ के बेटा पर शक, जानिए पूरा मामला
Sirsa News : सिरसा में वूमेन कॉलेज की बीए छात्रा 9 दिन से लापता है। परिवारजन लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया। न तो उसकी लोकेशन का पता चला है और न ही कोई अन्य जानकारी हाथ लगी है। परिजनों ने शक जताया है कि छात्रा को उसकी बुआ का बेटा ले गया है।
परिजनों के अनुसार, 19 वर्षीय छात्रा की बुआ के बेटे से फोन पर बातचीत होती थी। जब यह बात घरवालों को पता चली तो पिता ने उसका फोन ले लिया था। इससे वह नाराज भी हो गई थी। 9 सितंबर को वह सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटी।Sirsa News
छात्रा की बहन ने बताया कि कुछ दिन पहले रिश्ते की बात चली थी, लेकिन परिवार ने मना कर दिया था। इसके बावजूद बुआ का बेटा उसकी बहन से फोन पर संपर्क करता रहा। घटना के बाद जब परिजनों ने पंजाब के फाजिल्का में बुआ के घर पर पता किया तो वहां भी वे नहीं मिले।Sirsa News
बताया जा रहा है कि बुआ, उसका पति और बेटा तीनों ही घर से गायब हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी समारोह के दौरान बाजार में उन्हें आखिरी बार देखा गया था, इसके बाद वे फिर दिखाई नहीं दिए।Sirsa News
