SIRSA News: सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आरटीए विभाग सिरसा सख्त , स्कूल बसों की चेकिंग अभियान शुरू

सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर हरियाणा सरकार तेजी से कम कर रही है, सिरसा आरटीए विभाग सख्त हो गया है। स्कूलों में बसों की चैकिंग का अभियान शुरू कर दिया गया है । प्रतिदिन विभाग के अधिकारी 4-5 स्कूलों की बसें जांचेंगे। बसों में कमियां मिलने पर जुर्माना के साथ-साथ इंपाउंड भी किया जा सकता है।
आरटीए संजय बिश्नोई (RTA Sanjay Bishnoi)के दिशा निर्देश पर जिलेभर स्कूलों में बसों की चैकिंग का अभियान चलाया गया है। यह अभियान फरवरी माह अंत तक या मार्च के पहले सप्ताह तक भी चल सकता है। इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति सरकार पूरी तरह से गंभीर है। स्कूल बसों के सुरक्षित आवागमन के लिए यह जरुरी है कि इन बसों के चालक यातायात नियमों का ठीक ढंग से पालन कर रहे हैं या नहीं। सरकार की तरफ से निर्देश मिला है कि बसो को ठीक तरह चेकिंग करके ही पास किया जाए नहीं तो उन पर चालान सहित इन पाउंड किया जाए,
आज से बसों की चैकिंग की जाएगी
बसों की उनकी फिटनेस की जांच होगी। स्कूल बसों की फिटनेस सही न पाए जाने पर कार्रवाई कर जब्त किया जाएगा। विद्यार्थियों को घर से स्कूल तक सुरक्षित ले जाना व
लाना तथा स्कूल में सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए तय नियमों की पालना हर हाल में करनी होगी। हालांकि अधिकतर स्कूल संचालक नियमों को लेकर कोई रूचि नहीं दिखा रहे। जिसे लेकर अभियान चलाया जाएगा। आरटीए इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि अभियान बुधवार से शुरू होगा। जो फरवरी माह अंत तक रहेगा। इस दौरान प्रत्येक स्कूल की बसें सड़कों पर और स्कूल परिसर में जाकर चैक की जाएंगी। इस अभियान में सभी स्कूल प्रबंधकों से जिला प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की।