Movie prime

 16 फरवरी को नशे के खिलाफ हाफ मैराथन में दौड़ेगा सिरसा, मुख्यमंत्री नायब सिंह दिखाएंगे हरी झंडी, 50 हजार होगा पहला इनाम -Sirsa News

Haryanaline: नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 16 फरवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम ( Shaheed Bhagat Singh Stadium) से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी
 
 16 फरवरी को नशे के खिलाफ हाफ मैराथन में दौड़ेगा सिरसा, मुख्यमंत्री नायब सिंह दिखाएंगे हरी झंडी, 50 हजार होगा पहला इनाम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी( Haryana CM)  बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे।

Sirsa News: हरियाणा सरकार लगातार अपने प्रयासों से युवाओं को दूर रखने  का काम कर रही है।  प्रदेश में इसी के चलते अलग अलग इवेंट चलाये जाते है।  इसी कड़ी में अब नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 16 फरवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम ( Shaheed Bhagat Singh Stadium) से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिनमें 5 किलोमीटर (वॉकथॉन), 10 किलोमीटर (दौड़) और 21.1 किलोमीटर (हॉफ मैराथन) शामिल है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिखाएंगें हरी झंडी 

बता दे की सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए यह मुहीम शरू की गई है।  बता दे की  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी( Haryana CM)  बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस हाफ मैराथन तीन श्रेणी क्रमश: 5, 10 और 21.1 किलोमीटर में होगी।

सिरसा के इतिहास में मैराथन का होगा बड़ा आयोजन 

अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सिरसा के इतिहास में मैराथन ( marathon) के रूप में यह सबसे बड़ा आयोजन होगा।

 उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिनमें 5 किलोमीटर (वॉकथॉन), 10 किलोमीटर (दौड़) और 21.1 किलोमीटर (हॉफ मैराथन) शामिल है। इस आयोजन में करीब 25 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार (Haryana Goverment) का इस आयोजन को करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल सिरसा, बल्कि आसपास के क्षेत्र में नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में सकारात्मक संदेश जाएगा।

हाफ मैराथन मेें 50 हजार रूपए का होगा प्रथम इनाम


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 21.1 किलोमीटर की श्रेणी में पुरुष व महिला दोनों के लिए प्रथम इनाम 50 हजार रुपए तथा 10 किलोमीटर की श्रेणी मेंं प्रथम इनाम (First Prize) 25 हजार रुपए का होगा। उन्होंने बताया कि तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय इनाम रखा गया है।


उन्होंने बताया कि तीन श्रेणियों में हाफ मैराथन ( Half marathon)होगी। इन तीनों श्रेणियों में अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों को रखा गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम आयु, 18 से 45 वर्ष आयु तथा 60 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हैं।