Movie prime

Smart Bijali Meter :हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में 3,638 करोड़ की लागत से लगेंगें स्मार्ट मीटर, मोबाईल की तरह करना होगा रिचार्ज 

हरियाणा राज्य को बिजली की विभिन्न परियोजनाओं हेतू 6797 करोड रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। 

 
Smart meters will be done in Faridabad and Gurugram in Haryana at a cost of Rs 3,638 crore, recharge will have to be done like mobile
केन्द्र सरकार ( Center Goverment) ने रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत हरियाणा राज्य को बिजली की विभिन्न परियोजनाओं हेतू 6797 करोड रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। 

Haryana Smart Meter Scheme: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश में बिजली की सभी समस्याएं खत्म होने वाली है। 

हरियाणा में विभिन्न परियोजनाओं हेतू खर्च होंगें 6797 करोड रूपए
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा कि केन्द्र सरकार ( Center Goverment) ने रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत हरियाणा राज्य को बिजली की विभिन्न परियोजनाओं हेतू 6797 करोड रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। 

गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में लगेंगें स्मार्ट मीटर 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बताया जा रहा है कि इसमें से गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले के लिए सिस्टम आधुनिकीकरण और स्मार्ट वितरण (Modernization and smart distribution) के लिए 3,638.21 करोड़ रूपए के कार्यों को भी मंजूरी दी गई है। 

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने बताया 
उल्लेखनीय है कि रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम ( Revamped distribution sector scheme) अर्थात पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य बिजली वितरण क्षेत्र की वित्तीय क्षमता और परिचालन दक्षता को बढ़ाना है।

वहीं अनिल विज ने बताया कि इसमें स्मार्ट मीटरिंग (Smart Meter) कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित करना और प्रीपेड स्मार्ट मीटर की स्थापना शुरू करना आदि काम शामिल