Movie prime

Jind news:नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान नगराधीश समाधान शिविर में सुनी 20 शिकायतें

Jind news:नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान नगराधीश समाधान शिविर में सुनी 20 शिकायतें
 
JIND NEWS

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल ने बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता और शीघ्रता से समाधान किया जाए। शिविर में प्राप्त 20 शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को तत्काल दिशा-निर्देश जारी किए गए। शिविर में मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र में आय संशोधन और व्यवसाय परिवर्तन, विकलांगता पेंशन चालू करवाने, लेबर विभाग से संबंधित मुद्दे तथा सीवरेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिकायतकर्ता पहुंचे। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद अनिल दून, एसडीएम सत्यवान मान विशेष रूप से मौजूद रहे।
नगराधीश डॉ. देशवाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों के कारण नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि नाम, पता या अन्य जानकारियों में हुई त्रुटियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि हर शिकायत का निपटारा समयबद्ध और प्रभावी तरीके से हो, ताकि कोई भी पात्र नागरिक किसी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं नागरिकों की भलाई के लिए बनाई गई हैं और इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। नगराधीश ने संबंधित विभागों से अपेक्षा की कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से समाधान कर नागरिकों को राहत प्रदान की जाए। यह समाधान शिविर सरकार और प्रशासन की नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक नागरिक को सुगमता से आवश्यक सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिले।
3 से 5 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन


उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि 3 से 5 जनवरी तक पलवल में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जिला से सभी चयनित प्रतिभागियों को पलवल ले जाने व लाने के लिए निशुल्क वाहन की सुविधा प्रदान की गई है। इस महोत्सव का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए प्रतिभागियों का चयन करना है, जो 11 व 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडप में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार विषय पर आयोजित किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल गोयल ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पलवल जिला में होने वाले राज्य स्तरीय महोत्सव में वे प्रतिभागी शामिल होंगे, जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिताओं में समूह और एकल नृत्य, गायन, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, फोटोग्राफी, वाद-विवाद और विज्ञान प्रदर्शनियां शामिल हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में व्यक्तिगत श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश 11 हजार, साढ़े सात हजार और पांच हजार रुपए की राशि दी जाएगी, जबकि समूह श्रेणी में अधिकतम एक लाख 10 हजार रूपए तक की राशि के पुरस्कार देने की प्रावधान है। प्रतिभागियों के ठहराव, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएंगी। महिला प्रतिभागियों के साथ महिला अभिभावकों के जाने की स्थिति में उनके ठहरने की अलग व्यवस्था की जाएगी।