Movie prime

State level: राज्य स्तरीय पदक प्राप्त 12 खिलाड़ियों को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने की खेलवृत्ति प्रदाय

 
  • खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी लाभांवित

रतलाम,28 मार्च ।सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2024-25 में खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पदक प्राप्त 12 खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान की।

इसमें प्रथम आए दो खिलाड़ियों को 10-10 हजार, द्वितीय आए चार खिलाड़ियों को 8-8 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त छह खिलाड़ियों को 6-6 हजार रूपए की खेलवृत्ति प्रदाय कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रूचिका शर्मा एवं खेल प्रशिक्षक जितेंद्र धुलिया भी उपस्थित रहे।

मंत्री श्री काश्यप ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिक स्वरूप चेक प्रदाय किया। खेलवृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में प्रथम रणवीर मेव – शूटिंग, बलराम मौर्य – कुश्ती, द्वितीय भगतसिंह एवं मोहित जोगचंद – बास्केट बॉल, शिवम जाट – सॉफट बॉल,

देवेश शर्मा – एथलेटिक्स, तृतीय स्थान पर काजल रजत, राधिका मौर्य एवं साक्षी रावल – कुश्ती, जयप्रित सिंह सलूजा – हैंडबॉल, मुस्कान बौरासी – रकबी एवं चहत कुंवर ने वू-शू में रतलाम जिले का नाम रोशन कर उक्त स्थान प्राप्त किया है।

खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा 19 वर्ष से कम उम्र के राज्य स्तरीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसमें रतलाम के 12 खिलाड़ी सम्मानित हुए।


 

FROM AROUND THE WEB

News Hub