शहर में स्ट्रीट लाइट होगी ऑटोमेटिक, बिजली की बर्बादी पर रोक
Movie prime

शहर में स्ट्रीट लाइट होगी ऑटोमेटिक, बिजली की बर्बादी पर रोक

 
Harda news, MP news,

Harda News: शहर में स्ट्रीट लाइट की खपत और बिजली बिल को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका ने एक नया प्रयोग शुरू किया है। इसके तहत शहर के कुछ स्थानों पर टाइमर लगाए गए हैं, जिससे स्ट्रीट लाइट निर्धारित समय पर अपने आप चालू और बंद हो जाएगी।

शुरुआत में चार स्थानों—बाहरी कॉलोनियों और बायपास चौराहों पर—टाइमर लगाए गए हैं। इसके अनुसार शाम 6 बजे लाइट अपने आप जल जाएगी और सुबह 6 बजे बंद हो जाएगी। पहले कर्मचारी स्ट्रीट लाइट का स्विच ऑन-ऑफ करते थे, जिससे शहर के दूरदराज इलाकों में बिजली बर्बाद होती थी और बिल बढ़ जाते थे।

नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि टाइमर लगने से बिजली की बचत होगी और खर्चे पर नियंत्रण रहेगा। शुरुआती दौर में एक 15 केवी और तीन 5 केवी के टाइमर लगाए गए हैं। 5 केवी के टाइमर की लागत लगभग 15 लाख रुपए और 15 केवी का 25 लाख रुपए है। फिलहाल ट्रायल के तौर पर चुने गए क्षेत्रों में इसका परिणाम देखा जा रहा है, और सफल होने पर अन्य क्षेत्रों में भी टाइमर लगाना प्रस्तावित है।

शहर में कुल 35 वार्ड हैं, जहां 5 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट लगे हुए हैं। हर माह नगर पालिका को इन लाइटों के लिए 5 से 5.30 लाख रुपए बिजली बिल चुकाना पड़ता है। टाइमर लगने के बाद बिजली की बर्बादी में कमी आएगी और बिलों पर भी अंकुश लगेगा।

नगर पालिका का यह कदम शहर की ऊर्जा बचत और कुशल संचालन की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।