महू-नीमच फोरलेन के ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइटें बंद, वाहन चालकों को हो रही है परेशानी
Mhow-Neemuch Highway: महू-नीमच फोरलेन पर सनावदा व सालाखेड़ी के बीच स्थित रतलाम-इंदौर रेलवे लाइन ओवरब्रिज पर लगभग 400 मीटर की दूरी में स्ट्रीट लाइटों के 21 पोल लगे हैं, लेकिन इन पर लगी लाइटें बंद पड़ी हैं। नीमच इंदौर की ओर से रात के समय बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। रात के अंधेरे में वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फोरलेन ओवरब्रिज पर करीब 400 मीटर तक लगी सभी स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। इससे ब्रिज पर खड़े वाहनों में चोरी की आशंका बनी रहती है। जिम्मेदार फोरलेन निर्माण कंपनी को इस ओर ध्यान देकर जल्द स्ट्रीट लाइटें चालू करवानी चाहिए ताकि रात के अंधेरे में होने वाले हादसों से राहगीरों को बचाया जा सके।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
महू-नीमच फोरलेन पर सनावदा व सालाखेड़ी के बीच स्थित रतलाम-इंदौर रेलवे लाइन ओवरब्रिज पर वाहन चालकों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस ओवरब्रिज पर पिछले काफी समय से लाइट बंद पड़ी है, जिसका फायदा उठाकर चोर गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके अलावा बंद लाइटों की वजह से रतलाम-इंदौर रेलवे लाइन ओवरब्रिज पर रात के समय बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। वाहन चालकों को बंड लाइटों की वजह से प्रतिदिन डर के माहौल में सफर करना पड़ रहा है। (Mhow-Neemuch Highway)
