रेवाड़ी में सरपंचों के साथ सुदेश कटारिया की बैठक, दलित समुदाय में BJP को मिल रहा समर्थन
Haryana News: हरियाणा में भाजपा के दलित नेताओं की सक्रियता का असर नजर आने लगा है। दलित समाज के बीच पार्टी को लेकर भरोसा मजबूत हो रहा है। इसका हालिया उदाहरण 28 जुलाई को रेवाड़ी में देखने को मिला, जब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने दलित समाज के 25 से अधिक सरपंचों के साथ बैठक की।
यह बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई, जहां सरपंचों ने अपने गांवों की समस्याएं और विकास से जुड़ी मांगें रखीं। अगली ही सुबह कटारिया इन सरपंचों को चंडीगढ़ लेकर पहुंचे और वहां संबंधित विभागों के अधिकारियों व मंत्रियों से उनकी सीधी बातचीत करवाई। चौंकाने वाली बात यह रही कि अधिकतर समस्याओं पर तुरंत सहमति बनी और एक हफ्ते के भीतर प्रपोजल तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए।
सरपंचों ने कहा कि उनके ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार इतने कम समय में इतनी प्रगति हुई है। इससे न केवल समाधान की उम्मीद जगी है, बल्कि भाजपा के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
सुदेश कटारिया पिछले एक साल से प्रदेशभर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को लेकर सामाजिक जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अब तक 15 से अधिक जिलों में संविधान, सम्मान और स्वाभिमान पर आधारित कार्यक्रम हो चुके हैं।
रेवाड़ी में 2 अगस्त को रामाबाई संस्थान में ऐसा ही एक आयोजन हुआ। इसके बाद 10 अगस्त को कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद, 17 अगस्त को सिरसा और 20 अगस्त को गोहाना में भी ऐसे कार्यक्रम होने जा रहे हैं।



























