Rajasthan News: राजस्थान में विद्यालयों में अनिवार्य होगा सूर्य नमस्कार, अधिकारी गांवों में करेंगे रात्रि विश्राम, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही यह बड़ी बात

Rajasthan News: राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर व्यापक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के विद्यालयों में अनिवार्य रूप से सूर्य नमस्कार का आयोजन हो इसकी सभी तैयारियां सुनिश्चित रुप से की जाएं।
अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुनें
अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी हर महीने चार दिन गांवों में रात्रि विश्राम करें और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका जल्द समाधान करें। आगे उन्हें कहा कि, एक ही गांव में बार-बार रात्रि विश्राम नहीं किया जाए और शाम 6 से सुबह 6 बजे तक की अवधि में ग्रामीण समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। शिक्षा मंत्री ने बैठक में ग्रामीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
राजस्थान को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प
मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान को प्लास्टिक मुक्त बनाने के तहत गांवों में जागरूकता अभियान चलाने और पॉलीथीन उत्पादन रोकने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए निर्देशित दिए। बैठक में उन्होंने गांवों में नालियों की नियमित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत हर 150-200 पौधों पर एक केयरटेकर नियुक्त करने और नष्ट पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने के आदेश जारी किए।