पलकौहा और ढौढन स्कूलों में शिक्षक अक्सर अनुपस्थित, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
Chhatarpur News: राजनगर क्षेत्र के पलकौहा और ढौढन गांवों के स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते और बिना छुट्टी लिए अक्सर गायब रहते हैं। इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
शनिवार को पलकौहा गांव के माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी शिक्षक गोवर्धन मिश्रा तीन दिनों से अनुपस्थित पाए गए। वहीं ढौढन स्कूल में शिक्षक आराम करते मिले और कैमरा देखकर तुरंत भाग गए। स्कूल की इमारतें भी जर्जर हैं।
अंदर केवल दो शिक्षिकाएं मौजूद थीं, जबकि बाकी शिक्षक अनुपस्थित थे। बच्चों ने बताया कि उन्हें सप्ताह में केवल दो दिन ही मध्याह्न भोजन मिलता है, बाकी दिनों में स्कूल जल्दी ही छुट्टी कर देता है।
ग्रामवासियों का कहना है कि शिक्षकों की लापरवाही से पढ़ाई का स्तर गिर गया है और बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद अधिकारियों की ओर से कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है, जबकि शिकायतें सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर तक पहुंचाई जा चुकी हैं।
